अपनाएं नौकरी पाने के लिए इन अचूक उपाय को –
Jyotishacharya . Dr Umashankar mishr-9415087711
—आज से ही शनिदेव की आराधना करना शुरू कर दे | आप प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर जाकर शनिदेव को सरसों तेल व काले तिल अर्पित करें व “ॐ शं शनैश्चराय नम:” मंत्र के यथासंभव जप करें |
—-सात तरह के अनाज मिलाकर अपने ऊपर से सात बार वार ले व थोडा-थोडा करके सुबह-सुबह पक्षियों को खिलाना शुरू कर दे | इससे गृह दोष शांत होते है |
—-अपने पूजा स्थान पर उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो लगाये व उनकी आराधना करें | आपके नौकरी के द्वार शीघ्र ही खुलने लगेंगे |
—पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से सभी देवता व अपने पित्र देव प्रसन्न होते है | इसलिए रोजाना पीपल के पेड़ में जल चढ़ाये और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाये और अपने पित्र देव को याद करें।
—-किसी भी दिन पानी वाले कुँए में थोडा दूध डाले और इस बारे में किसी को भी न बताये | नौकरी पाने का यह एक कारगर टोटका है |
—प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर जाये व शिवलिंग पर दूध और पानी चढ़ाये, साथ में थोड़े चावल व मीठा भी अर्पित करें | इस प्रकार करने के पश्चात् 2 मिनट हाथ जोड़कर बैठ जाये व भोलेनाथ से अपनी नौकरी की अरदास लगाये | भोलेनाथ जी की कृपा से आपकी नौकरी में आने वाली सभी अडचने दूर होने लगेंगी |
—41 दिनों तक हनुमान जी के मंदिर में जाकर दीपक जलाये | और पहले दिन दीपक जलाने के साथ ही हनुमान जी से अपनी नौकरी की अरदास लगाये | यदि संभव हो सके तो प्रतिदिन हनुमान जी के चरणों से सिन्दूर लेकर अपने माथे पर तिलक भी करें |
विशेष ध्यान रखें—ऊपर दिए गये नौकरी पाने के सभी अचूक उपाय आपकी नौकरी मिलने में आने वाली सभी अड़चनों को दूर करने में सहायक सिद्ध हो सकते है | किन्तु इन उपायों के भरोसे रहकर प्रयास करना बंद न करें | बार-बार असफलता किसी भी व्यक्ति को अंदर से तोड़ सकती है किन्तु हताश होकर प्रयास बंद कर देने से उपरोक्त दिए गये सभी टोटके भी आपके लिए व्यर्थ सिद्ध हो सकते है |
|
|