बुध ग्रह -
Jyotishacharya . Dr Umashankar Mishra-9415087711-9235722996
बुध ग्रह छोटा ग्रह है व गौचर में सूर्य के आस पास अथवा युति में ही रहते है !बुध का बहुत अधिक प्रभाव हमारे जीवन पर रहता है !
बुध प्रधान व्यक्ति चाहे शरीर में कमजोर हो उसका सामना करना आसान नहीं !प्रभावशाली वाणी के कारण लोग उसे सिर्फ सुनेंगे यहा तक की ऐसे व्यक्ति से तर्क वितर्क करने से भी लोग बचेंगे !वास्तव में सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी बुध प्रधान व्यक्ति ही निभाते है
फाइनेंस /अकाउंट /बेकिंग क्षेत्र / गणित - आदि इनके अंतर्गत आता है !बड़े से बड़ा नेता -अपने पर्सनल असिस्टेंट भी बुध प्रधान व्यक्ति को रखते है !देश को केसे चलाना है ये भी बुध प्रधान व्यक्ति ही तय करते है जितने भी बजट पेश होते है सब बुध प्रधान व्यक्ति के द्वारा तेयार होते है !एक अच्छा व्यावसायी भी बुध प्रधान व्यक्ति होता है !
अशुभ फल देने पर आए तो बुआ -बहन को ही जान का दुश्मन बना देगा !ऐसे कवि या सिंगर जिनका बुध अच्छा हो उनका उनके क्षेत्रों में नाम होता ह !जिनका बुध ठीक नहीं है !नित्य गणपति पूजा से बुध शुभ फल प्रदान करते हैं
|
|