गुरु ग्रह बृहस्पति बना सकता है बीमार Jyotishacharya Dr Umashankar Mishra-9415087711 गुरु ग्रह बृहस्पति इंसान की जिंदगी पर गहरा असर छोड़ता है. अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर हो, तो परेशानियां बढ़ती चली जाती हैं, क्योंकि किसी भी चीज को बृहस्पति विशाल रूप देता है. कौन है बृहस्पति, क्या है इसका प्रभाव? ज्योतिष के जानकारों की मानें, तो आपकी जिंदगी में होने वाली हर बड़ी घटना का कारक बृहस्पति हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि आपकी जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है गुरु ग्रह... कौन है बृहस्पति, क्या है इसका प्रभाव? - नवग्रहों में बृहस्पति को गुरु और मंत्रणा का कारक माना जाता है. - बृहस्पति का रंग पीला है, जो धन और ज्ञान से जुड़े मामलों को नियंत्रित करता है - सोना, तिजोरी, कानून, धर्म, मंत्र और संस्कार बृहस्पति के अधीन हैं. - पाचन तंत्र, पेट और उम्र की सीमा से है बृहस्पति का संबंध. - बृहस्पति के कारण ही मोटापा घटता और बढ़ता है. - पांच तत्वों में आकाश तत्त्व का अधिपति है बृहस्पति. - बृहस्पति का प्रभाव बहुत बड़ा और विराट होता है. - महिलाओं के विवाह की पूरी जिम्मेदारी बृहस्पति से ही तय होती है. हर इंसान सेहतमंद रहना चाहता है, सुंदर दिखना चाहता है, लेकिन कुंडली का कमजोर बृहस्पति सेहत पर बड़ा खतरा बनकर मंडराता है. अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति खराब है, तो अचनाक आपका वजन बढ़ सकता है. हम बताते हैं कि कैसे आपको मोटापे का शिकार बना सकता है कमजोर बृहस्पति और क्या है इससे बचने का उपाय... बृहस्पति का मोटापे से क्या संबंध है? - शरीर में वसा इकट्ठा करने की क्षमता बृहस्पति के पास होती है. - लग्न या लग्न के स्वामी पर बृहस्पति का असर हो तो बढ़ता है मोटापा. - बृहस्पति कमजोर हो, तो खाने की गलत आदत से मोटापा बढ़ता है. - लग्न के आस-पास बृहस्पति हो, तो अनुवांशिक कारणों से मोटापा बढ़ता है. - बृहस्पति पर पाप ग्रहों का प्रभाव हो, तो बीमारी से मोटापा बढ़ता है. बृहस्पति के उपाय से कैसे दूर होगा मोटापा? - एकादशी का उपवास रखें. - खाने में नींबू और दही जरूर शामिल करें. - रोज सुबह और शाम को बृहस्पति के मन्त्र का जाप करें. - मंत्र होगा- 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः' कहते हैं कि बीमारियां दिमाग में पैदा होती हैं और पेट में बढ़ती हैं, इसलिए पेट का सही होना बेहद जरूरी है, लेकिन कमजोर बृहस्पति आपके पेट और पाचन तंत्र को बीमार कर देता है. ऐसे में कई दूसरी बीमारियां भी आपको घेर सकती हैं. बृहस्पति कैसे बिगाड़ देता है आपके पेट और पाचन तंत्र की दशा और इससे बचने के लिए क्या उपाय करें... बृहस्पति का पाचन तंत्र से क्या संबंध है? - खाने के पचने की प्रक्रिया बृहस्पति से जुड़ी है. - बृहस्पति कमजोर हो तो इंसान का पाचन तंत्र कमजोर होता है. - जल्दबाजी में भोजन के कारण पाचन क्रिया बिगड़ जाती है. - दिनचर्या नियमित न हो, तो पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है. - हाइपर एसिडिटी और कमजोर पाचन शक्ति का कारक बृहस्पति होता है. बृहस्पति के उपाय से कैसे सुधारें पाचन शक्ति? - भोजन में हरी सब्जियों का प्रयोग करें. - दाल और अनाज कम से कम खाएं. - रोजाना तांबे के बर्तन से पानी पिएं. - दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली में सोने या पीतल का छल्ला पहनें. ज्योतिष के जानकारों की मानें, तो खराब बृहस्पति इंसान को कैंसर जैसे रोगों का शिकार भी बना सकता है. बृहस्पति कैसे बनता है कैंसर का कारण और इस बीमारी से बचने के लिए क्या उपाय करें, आइए जानते हैं... क्या बृहस्पति देता है कैंसर जैसे लाइलाज रोग? - बृहस्पति किसी भी चीज को बड़ा और विशाल कर देता है. - अक्सर कुंडली में जिस भाव में बृहस्पति रहता है, उसे खराब कर देता है. - शरीर के जिस हिस्से में बृहस्पति हो, उसमें लंबी बीमारियां होती हैं. - कैंसर जैसे बड़े और लाइलाज रोग भी देता है बृहस्पति. - कभी-कभी इसका समाधान भी नामुमकिन हो जाता है. कैंसर से कैसे बचाएगा बृहस्पति का उपाय? - अपने स्वभाव को बेहतर बनाएं. - भगवान शिव या अपने गुरु की उपासना करें. - रोज सुबह और शाम को 'गजेन्द्र मोक्ष' का पाठ करें. - रोग पहले से हो, तो हर महीने एक बार गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करवाएं. ज्योतिष के ये उपाय आपकी कुंडली में चमत्कारी बदलाव ला सकते हैं, तो अब इलाज के साथ–साथ इन उपायों को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाइए. बृहस्पति के कष्टों से बहुत जल्द मुक्ति मिलेगी. ध्यान रहे आखरी निर्णय कुंडली से ही होता हैं ये एक रिसर्च हैं जो ज्योतिष गण समझ सकते हैं, jaतक बिना ज्ञानी ज्योतिष के किसी भी नतीजे पर ना पहुचे, ना ही मिथ्या बहम हो सकता हैं