घर के मेन गेट से घुसती हैं बुरी ताकतें, इस उपाय से दरवाजे से ही लौट जाएगी बुरी नजर Vastu Tips: घर के मेन गेट के ही बुरी या अच्छी ताकतें अंदर प्रवेश करती हैं, हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप बुरी ताकतों को घर के बाहर वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व होता है, जैसा घर का वास्तु होता है उसका पॉजिटिव और निगेटिव असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है। वैसे तो वास्तु घर के हर हिस्से का होता है, बेडरूम से लेकर किचन और पूजाघर यहां तक कि टॉयलेट पर भी वास्तु का असर होता है लेकिन घर के मेन गेट का वास्तु ठीक हो तो मां लक्ष्मी की कृपा बनी होती है, और घर में निगेटिव एनर्जी नहीं आती है। क्योंकि बुरी नजर और निगेटिव एनर्जी मेन गेट से ही आती है, तभी आपने देखा होगा कि लोग अपने घर के दरवाजे पर नींबू-मिर्च लटकाते हैं। आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप अपने घर से निगेटिव एनर्जी घटा सकते हैं। चाहे अच्छी एनर्जी हो या बुरी दोनों का प्रवेश मेन गेट से ही होता है, अब आपको ऐसा उपाय करना है जिससे पॉजिटिव एनर्जी तो घर में आ जाए मगर निगेटिव एनर्जी घर के अंदर न आए। इसके लिए आपको घर के मेन गेट पर कुमकुम या हल्दी में गंगाजल मिलाकर स्वास्तिक बनाना है। स्वास्तिक निगेटिव एनर्जी को घर में प्रवेश करने से रोक देता है। स्वास्तिक बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखना है कि इसे उत्तर या फिर उत्तर पूर्व यानी कि ईशान कोण में बनाना अधिक शुभ होता है। इन दिशाओं में गेट पर स्वास्तिक बनाने से भगवान की कृपा बनी रहती है और निगेटिव ताकतें गेट के बाहर ही रह जाती हैं अंदर नहीं आती हैं।मेन गेट के लिए वास्तु टिप्स कुछ अन्य बातें हैं जिनका ध्यान आप रखें तो आपके घर पर बुरी नजर नहीं लगेगी। वो कौन सी बातें हैं जिनका हमें ध्यान रखना है आइए जानते हैं- वास्तु के अनुसार घर के गेट के ठीक सामने पेड़, खंबा या फिर खंडहर आदि नहीं होना चाहिए। घर के गेट पर तुलसी का पौधा रख दें। मेन गेट का दरवाजा हमेशा दो पल्लों का होना चाहिए। मेन गेट घर के अन्य दरवाओं से बड़ा और चौड़ा होना चाहिए। मेन गेट हमेशा बाहर की तरफ खुलना चाहिए अंदर की तरफ नहीं। घर के मेन गेट पर रखा गया डोरमैट हमेशा आयताकार में होना चाहिए। _ 9415087711 ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र आकांक्षा श्रीवास्तव_