।।ॐ नम: शिवाय।। पर्व-सूचना 🏵 रुकमणी अष्टमी 19 दिसंबर दिन गुरुवार को मनाया जाएगा इसमें रुकमणी एवं भगवान प्रद्युम्न की स्वर्ण प्रतिमा पर षोडशोपचार पूजन कर काम से कम आठ सौभाग्यवती स्त्रियों को भोजन कराकर वस्त्रादि से सम्मानित करना सौभाग्यप्रद होता है। 🏵 जैन जगत में पार्श्वनाथ का जन्म जनकल्याणक 21 दिसंबर दिन शनिवार को मनाया जाएगा। 🏵सफला एकादशी का मान सबके लिए 22दिसंबर दिन रविवार को है। 🏵 पुत्र की कामना से किया जाने वाला सोम प्रदोष व्रत 23 दिसंबर को किया जाएगा। 🏵 25 दिसंबर दिन बुधवार को पंडित महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती अंग्रेजी तारीख के अनुसार एवं राजनीति जगत के अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेई की जयंती विविध समारोह के साथ मनाई जाएगी। 🏵ईसाई जगत का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस डे(बड़ा दिन) 25 दिसंबर दिन बुधवार को पूरे विश्व में अपनी विशिष्टता के साथ मनाया जाएगा। श्राद्ध के लिए अमावस्या का मान आज ही होगा। 🏵 26 दिसंबर दिन गुरुवार को स्नान दाद के लिए अवश्य होगी और आज ही कंकड़ाकृत खंड सूर्यग्रहण भी लग रहा है।