क्यों पसंद है भगवान विष्णु को पीला रंग, पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें Jyotishacharya . Dr Umashankar mishr-9415087711 गुरुवार के दिन इस बात से हर कोई अवगत है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु की पूजा का इस दिन काफी महत्व माना जाता है. हिंदू धर्म के अनुसार गुरुवार के दिन की गई पूजा से इंसान को मनचाहा फल प्राप्त होता है. शास्‍त्रों के अनुसार भगवान बृहस्पति साधु और संतों के देव माने गए हैं और इसी तरह पीला रंग संपन्‍नता का प्रतीक भी है. यही वजह है कि पीला रंग इस दिन को समर्पित किया गया है. आज के दिन पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्‍न होते हैं और धन संपत्ति का वरदान देते हैं. भगवान विष्‍णु को पीला रंग बहुत प्रिय है इसलिए इस दिन पीले वस्‍त्र धारण करने चाहिए और पीली वस्‍तुओं का दान किया जाता है. वहीं दूसरी तरफ आज कुछ चीजों को करने से परहेज करना भी बहुत जरूरी है. कैसे करें भगवान विष्‍णु को प्रसन्‍न और क्‍या न करें इस दिन जानें... - सुबह उठकर नहाने के बाद पीले रंग के कपड़े पहनें. - पूजा में भोग लगाने के लिए गुड़ और चने की दाल को एक साथ मिला कर प्रसाद बनाएं. - इस प्रसाद को आप भगवान को अर्पण कर पूजा करें. ऐसा करने भगवान विष्णु प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद आपके घर पर सदा बनाए रखते हैं. - गुरुवार की पूजा विधि-विधान के अनुसार की जानी चाहिए और बृहस्पति देव के पूजन में पीले फूल, चने की दान, पीली मिठाई, पीले चावल आदि का उपयोग करना शुभ रहता है. - आज के दिन केले के पेड़ का पूजन करना चाहिए और संभव हो तो इसके पास बैठकर ही बृहस्पति देव का पूजन और कथा पाठ करना चाहिए. - अगर आज के दिन आप व्रत रख रहे हैं तो आपको केवल पीले फल ग्रहण करने चाहिए. आज के दिन पीली वस्तुओं का दान करने से मन को शांति और घर में समृद्धि का निवास रहता है. - भगवान बृहस्पति देव की पूजा मात्र से आपके घर में गुरु का वास होता है. - आज के दिन मन से सभी बुरे विचार त्याग कर भगवान के चरणों में अपने जीवन को अर्पण करना चाहिए. - आज के दिन घर में पोछा नहीं लगना चाहिए और न ही कपड़े धोने या प्रेस करने को चाहिए. - आज के दिन किसी को पैसे नहीं देने चाहिए. - जो लोग गुरुवार का व्रत करें उन्‍हें नमक ग्रहण नहीं करना चाहिए और पीला भोजन करना चाहिए.