दांपत्‍य जीवन की समस्‍याएं होंगी दूर, महादेव को ऐसे करें प्रसन्‍न Jyotishacharya. Dr Umashankar mishr-9415087711 सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है. इस दिन भक्‍त भगवान के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कई तरह के उपाय करके उन्‍हें प्रसन्‍न करते है और उनके जीवन की समस्‍याएं, बाधाएं दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में... दांपत्‍य जीवन में समस्‍याएं आ रही हों आपसी मतभेद हों, तो इसके लिए सोमवार को सुबह जल्‍दी उठ कर गौरी-शंकर रुद्राक्ष महादेव को चढ़ाएं. इसे वे लोग भी कर सकते हैं जिनके विवाह में बाधा आ रही हो. सोमवार के दिन सुबह भगवान शिव के मंदिर में शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से व्‍यवसाय बढ़ता है. इतना ध्‍यान रखना होगा कि दूध तांबे के बर्तन में हो. यह दूध लाकर अपने व्यवसाय की जगह आदि पर पूरी श्रद्धा के साथ और ॐ नम: शिवाय: मंत्र का जप करते हुए छिड़क दें. बिल्व पत्र (बेलपत्र) पर सफेद चंदन की बिंदी लगाएं. इसके बाद अपनी मनोकामना बोल कर मंदिर में शिवलिंग पर अर्पित कर दें. सोमवार भगवान शिव का दिन माना जाता है. इस दिन आप अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए भगवान शिव के दर्शन कर सकते हैं और इसके साथ ही शिव चालीसा का पाठ कर भगवान को प्रसन्‍न कर सकते हैं. इससे समस्‍याओं को हल करने का मार्ग नजर आएगा.