मंगलवार के दिन करें हनुमान जी की पूजा... jyotishacharya . Dr Umashankar mishr 9415 087711 हनुमान जी श्री राम जी के सबसे बड़े भक्त हैं। हनुमान जी पवनपुत्र के नाम के अलावा भगवान शिव के 11वें अवतार के रूप में भी जाने जाते हैं। हनुमान जी अपने माता-पिता के बड़े लाडले थे अतः मां अंजना और पिता केसरी के जयकारे से हनुमान अति शीघ्र प्रसन्न होते हैं। हनुमानजी बुद्धि और बल के दाता हैं। भगवान राम ने हनुमानजी को प्रज्ञा, धीर, वीर, राजनीति में निपुण आदि विशेषणों से संबोधित किया है। हनुमानजी को मनोकामना पूर्ण करने वाला देवता माना जाता है। हनुमान जी की पूजा हर सप्ताह प्रत्येक मंगलवार को की जाती है। कई भक्तजन अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत भी करते हैं। इस दिन हनुमानजी की प्रतिमा को सिन्दूर व तेल मिलाकर चोला अर्पण करें। हनुमान चालीसा या उनके अन्य मंत्रों का जाप करें और तिल के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद काले चने, गुड़ और नारियल अर्पित करने के बाद अंजनि पुत्र हनुमान के 108 नामों का ध्यान करने से लाभ अवश्य मिलता है। इसके बाद एक थाली में कर्पूर एवं घी का दीपक जलाकर हनुमानजी की आरती करें। इस प्रकार पूजन करने से हनुमानजी अति प्रसन्न होते हैं तथा साधक की हर मनोकामना पूरी करते हैं। सुख, समृध्दि और धन की भी प्राप्ति होती है।