पति पत्नी के बीच अगर कलह है तो करें उपाय एक उपाय ये भी है अवश्य जानें
Jyotishacharya . Dr Umashankar mishr-9415087711
1*अगर आपका दाम्पत्य जीवन अशांत है तो पति-पत्नी रात्रि में शयन करते समय पत्नी अपने तकिए के नीचे देशी कपूर तथा पति अपने तकिए के नीचे कामिया सिन्दूर रखें। प्रातः सूर्योदय के समय पति देशी कपूर को जला दे और पत्नी कामिया सिन्दूर को पूरे घर में छिटका दें। लगातार बिना किसी अवरोध के 90 दिनों तक करने से कलह समाप्त हो जाती है।
2*अगर आपको किसी कारणवश कोई काम अपनी मजबूरी में करना पड़ रहा हो तो आप कपूर और एक फूल वाली लौंग एक साथ जलाकर थोड़ी-थोड़ी खा लें। ऐसा लगातार 39 दिनो तक करने से भविष्य में आपकी इच्छा के विपरीत कार्य होना बंद हो जाएगा।
3* भाग्य सोया है तो, जगाने के लिए प्रात सुबह उठकर आपका जो भी स्वर चल रहा हो, वही हाथ देखकर तीन बार चूमें, और वही पांव धरती पर रखें और वही कदम आगे बाधाएं, और घर से निकलते वक्त भी वही कदम पहले आगे करें। ऐसा लगातार 87 दिन करने से भाग्योदय में आ रही बाधा समाप्त हो जाएगी।
|
|