सुख-समृद्धि लाता है एक्वेरियम, घर में रखने से पहले जान लें ये नियम। Jyotishacharya Dr Umashankar mishr -9415087711-9235722996 वास्तु की तरह फेंगशुई में भी कहा गया है कि घर में रखी चीजों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. फेंगशुई के मुताबिक कुछ चीजें घर में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं. इनमें से एक है फिश एक्वेरियम. फिश एक्वेरियम घर की सुंदरता बढ़ाने के अलावा घर में सुख-समृद्धि भी लाता है. यह घर के सदस्यों के स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को भी फायदा पहुंचाता है. फेंगशुई के अनुसार फिश एक्वेरियम रखने से घर के सदस्यों के ऊपर आने वाली सारी विपत्तियां टल जाती हैं. इतना ही नहीं इसके प्रभाव से घर में धन का आगमन बना रहता है. हालांकि घर में फिश एक्वेरियम रखने के भी कुछ नियम हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में. फिश एक्वेरियम को रखते समय दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए. घर की पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में इसे रखना शुभ माना जाता है. इन दिशाओं में एक्वेरियम रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. कभी भी किचन में एक्वेरियम नहीं रखना चाहिए क्योंकि वहां अग्नितत्व होता है जबकि एक्वेरियम जल तत्व का प्रतीक है. फेंगशुई के अनुसार आग और पानी एक जगह रखने से घर में कलह बढ़ती है. एक्वेरियम में कम से कम 9 मछलियां जरूर होनी चाहिए जिनमें से आठ लाल और एक सुनहरे या काले रंग की हो. फेंगशुई में काले रंग की मछली को सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है जो घर को नकारात्मक शक्तियों से बचाती है. एक्वेरियम में मछलियां मरती भी रहती हैं. ऐसे में मरी हुई मछली को एक्वेरियम से तुरंत हटा देना चाहिए. जिस रंग की मछली मरे उसी रंग की नयी मछली लाकर एक्वेरियम में डालना चाहिए. फेंग शुई के अनुसार एक्वेरियम में मछली का मरना नकारात्मक शक्तियों का खत्म होना माना जाता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए समय-समय पर एक्वेरियम का पानी बदलते रहना चाहिए.