टोनाटोटकानिष्फल करने का उपाय
Jyotishacharya . Dr Umashankar mishr 9415 087711
👉अगर आपको ड़र हो कि आप पर या आपके दुकान पर कोई जादू- टोने जैसी चीजें कर सकता है, तो उसके करने से पहले ही आप शनिवार को सूखे नारियल को काले कपड़े में बांधकर एवं सिलकर घर से बाहर लटका दें।
👉 शनिवार को थोड़ी सी साबुत फिटकरी लेकर दुकान पर से 31 बार उसारें। फिर किसी चौराहे पर जाकर उसे उत्तर दिशा में फेंककर पीछे देखें बिना लौट जाएं।
👉मकान की चौखट पर काले धागे से पीली कौड़ी बांध दें। यह सब उपाए नार्मल हैं और असरदार हैं। किन्तु इनका उपयोग टोने-टोटके होने से पहले ही किया जा सकता है। अगर एक बार टोटके हो गये तो फिर समस्या गहरी हो जाती है, ऐसे में फिर विधिवत पूजा द्वारा ही इन चीज़ों का निदान संभव है।
|
|