व्यापार करने से पहले इन बातों का जरूर जानकारी रखें....
Jyotishacharya Dr Umashankar Mishra 9415 087711 9235 722 996
1.जन्म कुंडली में बुध ग्रह अच्छा हो तो व्यापार किया जा सकता है।
2.जन्म कुंडली में लग्नेश मजबूत हो तो वह व्यक्ति अपने मेहनत से व्यापार को बहुत आगे ले जाता है।
3.जन्मकुंडली में चंद्र अच्छा होता है तो व्यापार में स्थिरता रहती है।
4.जन्मकुंडली में स्थिर राशि में ज़्यादा ग्रह हो तो बैठने वाले व्यापार में मन लगता है।
5.जन्मकुंडली में मंगल ग्रह अच्छा हो और सप्तम घर मजबूत हो तो साझेदारी में व्यापार करना चाहिए।
6.जन्मकुंडली में दशम घर का स्वामी या दशम घर में रहने वाले ग्रह या जो ग्रह मजबूत हो उससे संबंधित व्यापार करने से अपार सफलता मिलती है।
नीचे में ग्रहों से संबंधित व्यवसाय का लिस्ट दे रहा हूँ...
1=सूरज ग्रह मजबूत हो तो औषधि राजनीती सरकारी आदि कार्यों में सफलता हासिल करनी चाहिए
2= चंद्र अच्छा हो तो तरल पदार्थ,जल,दूध दही चावल आदि कार्यों में व्यापार करने चाहिए
3= मंगल अच्छा हो तो बिजली,जमीन,सर्जरी, ईंट आदि कार्यों में विजनेश करना चाहिए
4=बुध अच्छा हो तो वाणी,ज्योतिष,हरी वस्तु ,शेयर बाजार आदि कार्यों में भाग्य आजमाने चाहिए
5= गुरु अच्छा हो तो धार्मिक कार्य, शिक्षण कार्य, कर्मकांड,ज्योतिष,वायुसेना आदि कार्यों में दिमाग लगाना चाहिए
6= शुक्र अच्छा हो तो प्रसाधन,रेस्टोरेंट,सिनेमा सौंदर्य आदि कार्यों में व्यवसाय करना चाहिए
7=शनि अच्छा हो तो कोयला चमड़ा ,रबर आदि कार्यों में सफलता मिलती है।
|
|