गरीबी दूर करने के लिए फटाफट घर से बाहर निकाल कर फेंक दें ये चीजें, कभी नहीं रहेगी आपको पैसों की तंगी Jyotishacharya Dr Umashankar mishr-9415087711-9235722996 1. तुलसी का सूखा पौधा आप अपने घर में सूखा तुलसी का पौधा न रखें. लोग घर में सुख-समृद्धि के लिए तुलसी का पौधा लगाते हैं. अगर तुलसी का पौधा सूख जाता है तो इसे किसी मंदिर में जाकर रख दें. कहते हैं कि सूखा हुआ पौधा घर में मुसीबत ला सकता है. आप चाहें तो पौधे को नदी में प्रवाहित कर सकते हैं. 2. कांटेदार पौधे घर के भीतर कांटेदार पौधों को नहीं रखना चाहिए. आप पौधे लगा सकते हैं पर घर के बाहर. जिन घरों के अंदर कांटेदार पौधे लगाए जाते है, अक्सर देखा गया है कि उन घरों में लोगों की हेल्थ ज्यादातर खराब रहती है. 3. बंद घड़ी अगर आपके घर में घड़ी है और वो बंद तो तुरंत उसे सही करवाएं या बाहर रख दें. ऐसा कहा जाता है कि तो घर में आने वाला अच्छा समय लौट जाता है. घर में बंद घड़ी आर्थिक नुकसान का संकेत है. घर में बंद पड़ी घड़ी, कार्यों में बाधा उत्पन्न करती है और सफलता में रुकावट बन जाती है. 4. घर में न रखें खंडित मूर्तियां वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में खंडित चीजों को नहीं रखना चाहिए घर में भगवान की खंडित मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए खंडित मूर्तियों से घर में नकारात्मकता आती है इससे घर में पैसा नहीं टिकता है इसके साथ ये भी याद रखें की पूजा की जगह पर एक ही भगवान की एक से ज्यादा मूर्ति या तस्वीर नहीं रखें इससे मूर्ति दोष लग सकता है. 5. पेंटिंग या टूटी तस्वीर न रखें घर मे टूटी हुई तस्वीर या पेंटिंग रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है तस्वीर या पेंटिंग कितनी भी अमूल्य क्यों न हो अगर वो टूटी हुई है, तो उसे हटा दें शास्त्रों में कहा गया है कि टूटे-फूटे बर्तन घर में दरिद्रता लाते हैं जिस घर में ये होते हैं मां लक्ष्मी कभी भी उस घर में प्रवेश नहीं करतीं.