●वास्तु विचार● Jyotishacharya Dr Umashankar mishr 9415 087711 92357 22996 1= तीन कोणों से युक्त तिकोनी भूमि कभी नहीं खरीदना चाहिए। एक तरफ अधिक चौड़ा एवं एक तरफ कम चौड़ा भी अशुभ होता है, पर उपचार सम्भव है। 2◆किचन, गार्डन, फव्वारा आदि मुख्य द्वार के सामने नहीं बनाना चाहिए। 3◆मुख्य द्वार के सामने टी पाईंट/अवरोध/गंदगी/पोल, सीवर का ढक्कन, कुड़ाघर नहीं होना चाहिए। 4 ◆प्राय देखा गया है कि सार्वजनिक टंकी की छाया घर पर पड़े तो वह मकान निवास करने योग्य नहीं होता। 5◆दो बड़े मकानों के बीच में एक छोटा मकान हो तो छोटा मकान रहने वालों के लिए हानिकारक होता है। 6★मकान ठीक आगे पीछे मंदिर, मस्जिद, धर्मशाला, स्कूल, कॉलेज नहीं होना चाहिए, मकान के मुख्य द्वार के सामने शिव, विष्णु, दुर्गा का मंदिर भी नहीं होना चाहिए। ये परिवार में असंतोष पैदा करते है, उपाय सम्भव। उच्च लाभ के लिये वास्तुशास्त्र अपनाये