छठ पूजा में करें सूर्य को मजबूत, बस करें ये आसान upay ऐसे में यदि किसी की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो छठ के दौरान कुछ आसान उपाय करने से वह उसे मजबूत कर सकते हैं। आइए जानते हैं छठ कै दौरान सूर्य को मजबूत करने के आसान उपाय।
छठ महापर्व की शुरुआत आज से हो चुकी है। छठ में सूर्य भगवान और छठ मईया की उपासना की जाती है। इस व्रत को संतान और घर परिवार में सुख समृद्धि के लिए किया जाता है। छठ पूजा के दौरान आप सूर्य को भी मजबूत कर सकते हैं। यदि आप की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। लेकिन, छठ के दौरान छोटे छोटे उपाय करने से आप सूर्य की स्थिति को मजबूत कर सकते हैं।सबसे पहले जान लेते हैं यदि किसी की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो किस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
कुंडले में सूर्य कमजोर होने के लक्षण
सूर्य के कमजोर होने पर व्यक्ति के मान सम्मान में कमी आने लगती है। क्योंकि, सूर्य को मान सम्मान का कारक ग्रह माना गया है।इसी के अलावा सूर्य के कमजोर होने पर व्यक्ति के आत्मविश्वास में भी कमी आने लगती है।
जिस व्यक्ति का सूर्य कमजोर स्थिति में होगी वह व्यक्ति अहंकारी बन जाता है। साथ ही पुत्र से संबंध भी बिगड़ जाते है।
इतना ही नहीं सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति छोटी छोटी बातों को लेकर दूसरों से ईर्ष्या करने लगता है।
इसके अलावा सूर्य के कमजोर होने पर व्यक्ति को कई शारीरिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। जैसे आंखों से जुड़ी दिक्कत, हृदय संबंधी रोग होना, लीवर संबंधी समस्या होना।
छठ में करें सूर्य के यह उपायजिन लोगों की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है वह छठ पूजा के दौरान सरल उपाय करके सूर्य को मजबूत कर सकते हैं। आइए जानते हैं सूर्य से जुड़े उपाय।
यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर हैं तो छठ के दौरान आप गुड़ का दान कर सकते हैं।
इसके अलावा जब भी पूजा करें उसमें गुग्गल धूप का इस्तेमाल करें।
ज्योतिष के अनुसार, सूर्य को अर्घ्य देने से भी कुंडली में सूर्य दोष समाप्त हो जाता है। इसलिए सूर्य को अर्घ्य जरूर दें। ऐसा करने से सूर्य जल्दी प्रसन्न होते हैं। साथ ही ऐसा करने से शनि दोष से भी मुक्ति मिलती है।इसके अलावा आप छठ के दौरान अपने सिर से छह नारियल अपने सिर से वार कर किसी जल में प्रवाहित कर दें।
इसके अलावा जो लोग छठ का व्रत रख रहें है उनकी सेवा करने से भी सूर्य देव और छठ मैया प्रसन्न होंगे। साथ ही उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लें। Jyotishacharya. Dr Umashankar mishr- jyotishacharya aakansha shrivtastav-9415087711-9140953694
|
|