Aaj23 अक्टूबर २०22 रविवार को हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सांयकाल ये पांच उपाय आपके जीवन को बदल सकते हैं.
Jyotishacharya Dr Umashankar mishr-9415087711-9235722996
कार्तिक का महिना चल रहा है और इस महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी के लिए विशेष पूजा की जाती है Aaj तारिख 23 अक्टूबर रविवार को है , अगर आप इस हनुमान जयंती पर के ये खास पांच उपाय करेंगे तो आपको बहुत लाभ प्राप्त होगा ...
१ :- सूर्य अस्त के बाद हनुमान जी के सामने चार बाती वाला दिया जलायेन अर्थात इसकी दिशा चारों दिशाओं में फ़ैली हो जिससे आपके घर में किसी भी दिशा से आने वाली परेशानी को हनुमान जी रोकेंगे तथा घर से सभी परेशानी दूर होगी.
२ :- एक नारियल पर सिंदूर, लाल धागा, चावल चढ़ाएं और उस नारियल की पूजा विधिवत करें , इसके बाद ये नारियल हनुमान जी पर चढ़ा दें इस उपाय से आपको आर्थिक परेशानी से थोडा राहत मिलेगा
.
३ :- हनुमान जी को गाय से बने घी का हलुवा या लड्डू का प्रसाद बनाएं तथा ये प्रसाद हनुमान जी को चढ़ाएं उसके पश्चात इस प्रसाद को गरीबों में बातें तथा खुद भी खाएं इससे आपके जीवन में आ रहे संकट दूर होंगे.
४ :- यदि आपके पास समय नहीं है या घर से बाहर होने के कारण विधिवत पूजा नहीं कर पायेंगे तो आप हनुमान जी को लाल या पीले फुल चढ़ा दें जैसे :- कमल, गुलाब, गेंदा, सूर्यमुखी आदि इससे भी हनुमान जी प्रसन होते है और इससे आपको उनका आर्शीवाद प्राप्त होगा.
५ :- आप एक जटा वाला नारियल लें और उस नारियल पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं इसके बद ये नारियल हनुमान जी को अर्पित कर दे और इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कम से कम ५ बार पढ़ें इससे आपका बुरा समय दूर होगा.
|
|