Budh Margi October 2022: कल से मार्गी होने जा रहे हैं बुध ग्रह, इन 4 राशियों पर होगी धन-दौलत की बारिश; क्या आप भी हैं शामिल? Call *Watsaap 9415087711 ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र आकांक्षा श्रीवास्तव ग्रहों के राजकुमार बुध 2 अक्टूबर से मार्गी होने जा रहे हैं. उनके मार्गी होने से 4 राशियों का भाग्य रविवार से खुलने जा रहा है. क्या आपकी राशि भी उनमें शामिल है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह (Budh Grah) कल यानी 2 अक्टूबर को मार्गी होने जा रहे हैं. उनके मार्गी होने से सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा. उनमें से 4 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए इस रविवार से सुनहरा दौर शुरू होने जा रहा है. उनके भाग्य में अचानक कहीं से धन-दौलत आने का योग है. साथ ही परिवार में कोई मंगलकारी कार्य होने की भी संभावना है. आइए जानते हैं कि वे 4 भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं, जिनकी कल से किस्मत चमकने वाली है. वृश्चिक (Scorpio): इस राशि के लोगो के लिए बुध ग्रह (Budh Grah) का गोचर बहुत शुभ देने वाला है. इस दौरान जीवन साथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी और परिवार में एकता का माहौल रहेगा. आय के नए स्रोत बनेंगे और कारोबार बढ़ाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों में सफलता मिलेगी. शेयर मार्केट मे निवेश करने से लाभ मिल सकता है. धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के लोगों को बुध के मार्गी होने से नौकरी-व्यापार में बड़ा फायदा होने जा रहा है. उन्हें जॉब में प्रमोशन या इंक्रीमेंट मिल सकता है. साथ ही बॉस कोई नई जिम्मेदारी दे सकते हैं. बिजनेस में नए सौदे हासिल हो सकते हैं. कारोबार को विस्तार देने का यह बढ़िया समय रहेगा. परिवार मे कोई मंगल कार्य हो सकता है.
कन्या (Virgo): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि राशि वालों के लिए बुध देव (Budh Grah) 10वें भाव से स्वामी होते हैं. इसलिए उनके मार्गी होने से करियर में सफलता मिलने के योग हैं. आपकी नई जगह नौकरी मिल सकती है. मौजूद जॉब में जिम्मेदारी बढ़ सकती है. बच्चों की पढ़ाई की ओर से निश्चिंतता रहेगी. मां-बाप की सेहत में सुधार रहेगा.
सिंह (Leo): इस राशि के लोगों को बुध (Budh Grah) के मार्गी होने से कई शुभ समाचार प्राप्त होंगे. उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है. किसी को उधार दिया हुआ धन अचानक वापस आ सकता है. आपका कहीं संपत्ति में निवेश का मन बन सकता है. घर में कोई नया वाहन या संपत्ति की खरीद हो सकती है. कोर्ट में चल रहे मुकदमों का आपके पक्ष में निस्तारण हो सकता है. Call *Watsaap 9415087711 ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र आकांक्षा श्रीवास्तव
|
|