अभिमंत्रित मोती की माला के चमत्कारी फायदे -
1. यदि आपकी कुंडली में चंद्र दोष है राशि पर चंद्रमा भारी है तो उपाय स्वरूप चंद्रमा के मंत्रों का जाप करना चाहिए और इसके लिए सफेद मोतियों की माला का प्रयोग होना चाहिए। वैसे यदि आपको ज्यादा क्रोध आता है तो भी आप मोती की माला पहन सके हैं क्योंकि यह दिमाग को ठंडा रखती है।
2. मोती माला मानसिक रोग और शांति के लिए यह माला बहुत ही लाभकारी है।
3. मोती माला को पहनने से पेट सम्बंधित कोई समस्या नहीं होती है, मन शांत रहता है, छोटी-छोटी बातों पर क्रोध नही आता, प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है।
4. मोती की माला को धारण करने से माँ से ज्यादा बनने लगती है, माँ से धन लाभ के योग बनने लगते है।
5. मोती की माला को धारण करने से मस्तिष्क मजबूत होता है, यादाश बढ़ने लगती है।
6. मोती माला को धारण करने से शरीर के हार्मोनस में सन्तुलन बना रहता है।
7. आर्ट्स वाले विद्यार्थी के लिए मोती माला बहुत ही लाभकारी है।
8. जो व्यक्ति पानी, कोल्डड्रिंक, जूस, मछली पालन, पशु पालन, यात्रायें, बाहरी देशों से लेने-देन जैसे कार्य करते हो उनके लिए मोती माला राजयोग कारक मानी गयी है।
9. फंसे हुए पैसों को निकलवाने के लिए मोती माला को पूर्णिमा की रात्रि में धारण करनी चाहिये।
10. नौकरी में तरक्की, अच्छी नौकरी की प्राप्ति और व्यापार व्यवसाय में लाभ के लिए भी चंद्र का शुभ होना आवश्यक है। क्योंकि चंद्र का प्रभाव मन-मस्तिष्क पर होता है। जब तक आपका मस्तिष्क शांत नहीं होगा आप किसी भी कार्य में सफल और फोकस्ड नहीं हो सकते। इसलिए मोती की माला धारण कर रखें।
11. यह जीवनसाथी में प्यार, स्नेह और विश्वास की भावना पैदा करती है।
12. मोती स्त्री की सुंदरता को दर्शाता का है। इसको धारण करने से महिलाओं का स्वास्थ्य ठीक रहता है।
13. मोती की माला आपके दिमाग को केंद्रित करने में मदद करती है और आपको अच्छा सोचने के लिए प्रोत्साहित करती है।
14. यह मोती माला व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा के गलत स्थिति में होने से उत्पन्न होने वाले नकारात्मक प्रभावों को कम करने में मदद करती है।
15. यह गुणकारी माला अनेक प्रकार के रोगों पर विजय पाने में विशेष रूप से लाभकारी है।
16. इससे पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है।
17. मोती तंद्रा, गर्भाशय की कठिनाइयों, हृदय रोगों, कब्ज, हिस्टीरिया और अन्य स्थितियों में सहायता करता है।
18. इसको धारण करने से मन शांत होता है और गुस्से पर काबू प्राप्त किया जाता है।
19. पानी, शीतल पेय, जूस, मछली पालन, पशुपालन, यात्रा, बाहरी देशों से लेन-देन जैसे व्यवसाय करने वालों के लिए मोती माला को राजयोग कारक माना गया है।
20. फंसे हुए धन को प्राप्त करने के लिए पूर्णिमा की रात मोती माला को धारण करना चाहिए
अभिमंत्रित मोती की माला कहां से प्राप्त करें
मित्रों यदि आप चाहें तो हमारे astrovinayakam ज्योतिष केंद्र से अभिमंत्रित मोती की माला प्राप्त कर सकते हैं जो हमारे यहां 108 दाने की माला मिल जायेगी, लैब सर्टिफिकेट और गारंटी कार्ड साथ में दिया जाएगा साथ ही साथ मुफ्त में हमारे पंडित जी द्वारा अभिमंत्रित भी करके दिया जाएगा - Call *Watsaap 9415087711 ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र आकांक्षा श्रीवास्तव
|
|