इन राशि वालों के लिए ये नवरात्रि हैं बेहद लकी, मां दुर्गा की कृपा करेगी सभी मुरादें पूरी हर दिन व्यक्ति के लिए कुछ लेकर आता है. नवरात्रि की शुरुआथ हो चुकी है. आइए जानते हैं ये 9 दिन किन राशि वालों के लिए विशेष रूप से खास रहने वाले हैं.नवरात्रि की शुरुआत आज से ही हो चुकी है. 26 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हुई है, जो विजय दशमी के दिन समापत होगी. इन 9 दिन मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह और नक्षत्रों की चाल नियमित बदलती है. नवरात्रि को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है. ये 9 दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि के ये 9 दिन कुछ राशि वालों के लिए लकी हैं. इस दौरान माता रानी की कृपा से उन्हें खूब धनलाभ होने वाला है. इन राशियों वालों के लिए ये समय सौभाग्यशाली है. इन्हें हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. आइए जानें इन लकी राशियों के बारे में.
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों को मां दुर्गा की कृपा से नौकरी और व्यापार में खास लाभ होने वाला है. वैवाहिक जीवन इस दौरान सुखमय होगा. वहीं, आकस्मिक धन लाभ होने की संभवना है. ऑफिस आदि में आपके काम की सराहना की जाएगी. आधायत्मिक कार्यों के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा. मीन राशि- इन राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और मान-सम्मान में लाभ होगा. कार्य में सक्रिय रहेंगे और मां की कृपा से ऑफिस में भी लाभ होगा. इस दौरान घर में पूजा-पाठ का माहौल आपको सकारात्मकता प्रदान करेगा. किसी नए कार्य की शुरुआत करने की संभावना है.
कन्या राशि- इस राशि के जातक इन 9 दिन परिवार वालों के साथ समय बिताएंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों स्तोर पर सकारात्मक दृष्टिकोण रहेगा. इसी कारण आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. इन दिनों में अविवाहित लोगों का विवाह तय होने की संभावना है.
मिथुन राशि- इन राशि के जातकों के लिए भी ये समय लकी रहेगा. नवरात्रि के मौके पर इन्हें खूब तरक्की के अवसर मिलेंगे. इन 9 दिनों में नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं. जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता हासिल करेंदे. मां दुर्गा की असीम कृपा पाएंगे और उनकी कृपा से आपके सभी कार्य सफल होंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. मेहनत के दम पर सभी इच्छाएं पूरी होंगी. वृश्चिक राशि- नवरात्रि में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन संभव है. पुराने निवेष इस दौरान लाभ करवा सकते हैं. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का सहयोग आगे बढ़ने में मदद करेगा. संपत्ति लाभ के योग बन रहे हैं. आय में वृद्धि होने की संभावना भी नजर आ रही है. मां दुर्गा की कृपा से परिवारजनों के साथ संबंध मजबूत होंगे. Call *Watsaap 9415087711 ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र आकांक्षा श्रीवास्तव
|
|