* Jyotish Vastu AVN prachya Vidya visheshagya डॉ उमाशंकर मिश्र 831 825 5487 🌷🌷ॐ ह्लीं पीताम्बरायै नमः*🌷🌷astrovinayakam.com 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 पितृपक्ष में लगाए पवित्र पौधे और जानिए श्राद्ध में इनका महत्व 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 अगवृक्ष और पेड़ पौधों में भी प्राण होते हैं। यह हर तरह की सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा को महसूस कर लेते हैं। कुछ वृक्ष केवल सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और कुछ एवं नकारात्मक। शुभ वृक्षों पर तो और आत्माओं का भी निवास माना जाता है। अगर पितृ पक्ष में शुभ वृक्ष लगाए जाएं या उनकी उपासना की जाए तो पितरों का विशेष आशीर्वाद मिल सकता है। 🌷 पहला वृक्ष- पीपल🌷 पीपल का वृक्ष हिंदू धर्म में सर्वाधिक पवित्र माना गया है। पितृ पक्ष में इसकी उपासना करना या इसे लगाना विशेष शुभ होता है। नियमित रूप से इसके नीचे दीपक जलाने से या इसमें जल डालने से पितृ प्रसन्न होते हैं। अगर कुंडली में गुरु चांडाल योग हो तो पीपल जरूर लगाना चाहिए। 🌷दूसरा वृक्ष- बरगद🌷 बरगद को आयु देने वाला तथा मोक्ष देने वाला वृक्ष मानते हैं। अगर आयु की समस्या हो तो बरगद का वृक्ष लगाना चाहिए। अगर ऐसा लगता है कि पितरों की मुक्त नहीं हुई है तो बरगद के नीचे बैठकर शिवजी की पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा बरगद के वृक्ष की परिक्रमा भी करनी चाहिए। 🌷तीसरा वृक्ष-बेल🌷 शिवजी को अत्यंत प्रिय वृक्ष मुक्त और मोक्ष दे सकता है अगर पित्र पक्ष में बेल का वृक्ष लगाया जाए तो अतृप्त आत्मा को शांति मिलती है। अमावस्या के दिन शिवजी को बेलपत्र और गंगा जल अर्पित करने से सभी पितृ को मुक्त मिलती है। बेलपत्र पर चंदन लगाकर शिवजी को अर्पित करने से डरावने या पितरों की सपने नहीं आते हैं। 🌷चौथा वृक्ष- अशोक🌷 कहते हैं जहां अशोक होता है वहां शोक नहीं होता। अशोक का वृक्ष घर के मुख्य द्वार पर लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती साथ ही घर का भारीपन काफी कम हो जाता है। 🌷पांचवा पौधा- तुलसी🌷 भगवान श्री कृष्ण को पीला वस्त्र बहुत पसंद है पीले वस्त्र के साथ मोर पंख लगाना ना भूलें।कहा जाता है तुलसी का एक पत्ता भी बैकुंठ तक पहुंचा सकता है दाह संस्कार के बाद उस स्थान पर तुलसी का पौधा लगाया जाता है अगर पित्र पक्ष में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी देखभाल की जाए तो पितरों को निश्चित रूप से मुक्त मिलती है। तुलसी के पौधे में नियमित जल देने से पितरों को तृप्त मिलती है। यदि किसी भी घर में तुलसी का पौधा फले फूले तो उस घर में कभी भी अकाल मृत्यु की नौबत नहीं आती है।_🌷 ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेद राज कंपलेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94150 87 711 9235 722 996 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺astroexpertsolutions. com🌺🌺 *🌷🌷🌷
|
|