अनंत चतुर्दशी २०२२
==================
गणपति विसर्जन तिथि और शुभ मुहूर्त
=========================Jyotishacharya Dr Umashankar Mishra 9415 087711
हिन्दू धर्म में गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी स्थापना की जाती है और १० दिनों तक विधि-विधान से उनका पूजन किया जाता है. लोग डेढ़ दिन, ०३, ०५, ०७ या १० दिन के लिए घरों में गणपति की स्थापना करते हैं और इसके बाद विधि-विधान के साथ उन्हें विदा किया जाता है।
गणपति की इस विदाई को गणेश विसर्जन कहा जाता है. जो कि अनंद चतुदर्शी के दिन होता है. आइए जानते हैं कब है अनंत चतुर्दशी और विसर्जन का शुभ मुहूर्त।
कब है अनंत चतुर्दशी?
==================
हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में १४वें दिन को चतुर्दशी यानि अनंत चतुर्दशी कहा जाता है. इसी दिन गणेश विसर्जन भी होता है. इस साल चतुर्दशी तिथि 08 सितंबर 2022 को ratri ०7 बजकर 43 मिनट पर शुरू होगी और 09 सितंबर 2022 को Sandhya samay-05 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी।
उदयातिथि के अनुसार अनंत चतुर्दशी की पूजा का शुभ मुहूर्त ०९ सितंबर सुबह 05 बजकर ३० मिनट से लेकर 17 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।
गणपति विसर्जन के लिए मुहूर्त
=======================
प्रातः काल मुहूर्त-07:00 से 11:30 तक इसमें चर, लाभ और अमृत के चौघड़िया होंगे।
अपराह्न मुहूर्त- 13:00 से 06:00 तक चौघड़िए में विसर्जन
अनंत चतुर्दशी का महत्व
====================
हिंदू धर्म में अनतं चतुर्दशी का विशेष महत्व है और इसे अनंत चैदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान गणेश जी विसर्जन के साथ ही भगवान विष्णु का भी पूजन किया जाता है. उनकी भुजा में रेशम या सूती धागा बांधा जाता है और इसमें १४ गांठे लगाई जाती है. यह एकता व भाईचारे का प्रतीक भी है।
गणपति विसर्जन के नियम
======================
अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया जाता है और साथ ही यह भी कहा जाता है कि भगवान आप अगले साल फिर से आना और अपनी कृपा बरसाना।
इसके बाद उन्हें विसर्जित कर दिया जाता है. विसर्जन से पहले उनका विधि-विधान से पूजन किया जाता है और धूप-दीप प्रजव्वलित करते हैं. विसर्जन से पहले गणेश जी के समक्ष हाथ जोड़कर अपनी गलतियां के क्षमा याचना अवश्य करें।
|
|