विवाह की समस्त बाधाये दूर कीजिये
Jyotishacharya . Dr Umashankar mishr 9415 087711
उत्तम विवाह प्रयोग:-
विधि:-कोई भी शुभ दिन एक नई मिट्टी की हंडिया ले आये। उसमे एक लाल वस्त्र, सात काली मिर्च और एवं सात नमक की सबूत टुकड़े रखे ।हंडिया का मुंह कपड़े से बांध दे। हंडिया के बाहर कुमकुम की सात बिंदी लगाए। फिर नीचे लिखे मंत्र का पांच माला जप करे।
जप के बाद हंडिया को किसी चौराहे पर रख वा दे।
विवाह की समस्त बाधये दूर हो जाती है और उत्तम विवाह होता है।
नोट:-मंत्र रुद्राक्ष की माला से जाप करे, यह शाबर मंत्र है यह ध्यान रहे मंत्र को पहले कंठष्ट याद करले एवं मंत्र एक सास में बोलना है। खाली जगह यानी जहाँ अमुक लिखा है पर जिस व्यक्ति को विवाह करना है उसका नाम लेकर मंत्र जाप करे।
मंत्र:-
ॐ गौरी आवे। शिव जो ब्यावे। ---अमुक---को विवाह तुरंत सिद्ध करे।देर न करें।जो देर होए, तो शिव को त्रिशूल पड़े, गुरु गोरखनाथ की दुहाई फिरै।
|
|