हरतालिका तीज पर भगवान भोलेनाथ के साथ करें मां पार्वती की ये आरती, देवी होंगी प्रसन्न Call Watsaap 9415087711 ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र आकांक्षा श्रीवास्तव हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त 2022 (Hartalika teej 2022 date) को रखा जाएगा. पौराणिक मान्यता है कि जिस तरह शिव को पति के रूप में पाने के लिए मां पार्वती ने हरतालिका तीज का व्रत कर कठोर तपस्या की थी, उसी तरह जो स्त्रियां इस दिन निर्जला व्रत रखती है उन्हें महादेव और मां पार्वती की कृपा से अखंड सौभाग्य और सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है. हरतालिका तीज पर प्रदोष काल से मां गौरा और भोलेनाथ की पूजा शुरू की जाती है हर प्रहर में ब्रह्म मुहूर्त तक की जाती है. इस दिन रात्रि जागरण कर शिव-पार्वती को प्रसन्न करने के लिए भजन,कीर्तन किए जाते हैं. व्रतधारी हरतालिका तीज की पूजा में भोलेनाथ के साथ मां पार्वती (Maa parvati aarti)की भी आरती करें. कहते हैं इससे पूजा पूर्ण मानी जाती है. हरतालिका तीज पर मां पार्वती की आर
|
|