!! श्रावण मास के प्रमुख पर्व व तिथियां !!
👇👇👇👇👇👇👇👇👇 Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711
👉🏽 12 जुलाई रविवार शीतला सप्तमी व प्रदोष में कालाष्टमी व्रत व पूजन।
👉🏽 13 जुलाई सोमवार को श्रावण का द्वितीय सोमवार व्रत।
👉🏽 16 जुलाई गुरुवार को श्रावण कृष्ण पक्ष की कामदा एकादशी व्रत सभी का।
👉🏽 18 जुलाई शनिवार को मास शिवरात्रि व्रत एवम शनि प्रदोष व्रत पूजन सन्तान प्राप्ति हेतु सर्वोत्तम। ध्यान दें सन्तान प्राप्ति हेतु इच्छुक भक्तगण इस दिन देशी गाय के दूध अथवा देशी घी से शिव जी का अभिषेक कराये विधिवत संकल्प आदि लेकर।
👉🏽 20 जुलाई सोमवार को श्रावण का तृतीय सोमवार व्रत व सोमवती अमावस्या/हरियाली अमावस्या। इस दिन शौभाग्य वृद्धि हेतु माताएं पीपल वृक्ष के नीचे विष्णु प्रतिमा स्थापित करके विधिवत पूजन करे व पीपलवृक्ष की 108 परिक्रमा कर कच्चा सूत लपेटे।
👉🏽 24 जुलाई शुक्रवार वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत ।
👉🏽 25 जुलाई शनिवार को नागपंचमी दीवाल पर गाय के गोबर से नाग आकृति बनाकर विधिवत पूजन तक्षक पूजा काशी में नागकूप यात्रा *ऋग्वेदियों का उपाकर्म (श्रावणी)।
👉🏽 27 जुलाई सोमवार श्रावण का चतुर्थ सोमवार व्रत। एवम गोस्वामी तुलसीदास जंयती।
👉🏽30 जुलाई गुरुवार पुत्रदा एकादशी व्रत सभी का।
👉🏽 1 अगस्त शनिवार को शनि प्रदोष व्रत सन्तान प्राप्ति हेतु शिव पूजा व अभिषेक विशेष शुभप्रद।
👉🏽 3 अगस्त सोमवार श्रावण का अंतिम पंचम सोमवार व्रत, स्नान - दान - व्रत आदि की पूर्णिमा एवम श्रावणी उपाकर्म , रक्षाबंधन/राखी का त्योहार प्रातः 08:28 तक भद्रा है अतः ततपश्चात ही रक्षाबंधन करे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
हर हर महादेव
🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱
।।आपका जीवन मंगलमय हो भगवान भोलेनाथ आपका व आपके पूरे परिवार का कल्याण एवं रक्षा करें।।
🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
|
|