संकट मोचन हनुमान जी बाबा नीमकरोरी जी महाराज की जय हो
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711 पर्व-सूचना
🏵8 दिसंबर दिन रविवार को गीता जयंती का पर्व मनाया जाएगा।जैन जगत में इसे मौन एकादशी के रूप में जानते हैं।36 भाषाओं में अनुवादित तथा संपूर्ण विश्व में फैले विभिन्न संप्रदायों की आचार संहिता गीता है।
🏵9 दिसंबर दिन सोमवार को पुत्र की कामना से किया जाने वाला प्रदोष व्रत किया जाएगा।
🏵10 दिसंबर दिन मंगलवार को अनंग त्रयोदशी आज मध्यान्ह काल में चतुर्दशी मिलने से काशी के पिशाच मोचन तीर्थ में अतृप्त आत्माओं की शांति के लिए श्राद्ध तर्पण किया जायेगा।
🏵मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी में काशी की अंतगृही यात्रा 10 दिसंबर दिन मंगलवार को दिन में 10:09 से आरंभ होकर 11 दिसंबर दिन बुधवार को दिन में 10:50 बजे तक चलेगा।
🏵हवन व्रत के लिए पूर्णिमा 11 दिसंबर दिन बुधवार को होगा।आज ही श्रीदत्तजयंती,प्रदोषकाल में दत्तात्रेय भगवान का जन्मोत्सव मनाया जायेगा एवं नगर परिक्रमा का आयोजन किया जाएगा।
🏵स्नान व दान के लिए पूर्णिमा का मान 12 दिसंबर दिन गुरुवार को होगा।
|
|