श्रावण में शिवाभिषेक का विशेष महत्व है। यह अभिषेक जल और दूध के अतिरिक्त कई तरल पदार्थों से किया जाता है। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ उमा शंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव से की किस धारा के अभिषेक से क्या फल मिलता है- दूध चढ़ाने से क्या मिलता है फल 1 -भगवान शिव को दूध की धारा से अभिषेक करने से मुर्ख भी बुद्धिमान हो जाता है, घर की कलह शांत होती है। जल चढ़ाने से क्या मिलेगा फल 2-जल की धारा से अभिषेक करने से विभिन्न मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। क्या चढ़ाने से होगी वंश वृद्धि 3 -घृत यानी घी की धारा से अभिषेक करने से वंश का विस्तार, रोगों का नाश तथा नपुंसकता दूर होती है। संभोग सुख चाहें तो क्या चढ़ाएं 4 -इत्र की धारा चढ़ाने से काम सुख व भोग की वृद्धि होती है। शहद चढ़ाने से क्या मिलेगा फल 5 -शहद के अभिषेक से टीबी रोग का नाश होता है। आनंद चाहें तो किस फल का रस चढ़ाएं 6 - गन्ने के रस से आनंद की प्राप्ति होती है। गंगा जल चढ़ाने से क्या फल मिलेगा 7-गंगाजल से सर्वसुख व मोक्ष की प्राप्ति होती है। ज्योतिषाचार्य डॉ उमा शंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव Astrovinayakam0630@gmail.com