श्रावण मास में शिव को किस वरदान के लिए कौन सा फूल चढ़ाएं सभी भगवान को फूल विशेष प्रिय होते हैं। श्रावण मास में शिव जी हर पूजा को सहर्ष ग्रहण करते हैं। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ उमा शंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव से की किस फूल को चढ़ाने पर शिव जी कौन सा वरदान देते हैं- विभिन्न पुष्पों को अर्पण करने का फल- 1-धतुरे के पुष्प शिव को अर्पित करने से पुत्र की प्राप्ति होती है। 2 -आंकड़ें के फूल अर्पण करने से लंबी आयु की प्राप्ति होती है। 3 -एक लाख बिल्वपत्र से हर इच्छित वस्तु की प्राप्ति होती है। 4 -जपाकुसुम से शत्रु का नाश होता है। 5 -बेला से सुंदर सुयोग्य पत्नी की प्राप्ति होती है। 6 - हरसिंगार से सुख-संपत्ति की प्राप्ति होती है। 7 -दुपहरिया के पुष्प से आभूषणों की प्राप्ति होती है। 8- आंक, अलसी ओर शमी पत्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है। 9 -शंखपुष्प से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। 10 -तुलसी, चंपा और केवड़ा के पुष्प शिव पूजन में निषेध है। ज्योतिषाचार्य डॉ उमा शंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव Astrovinayakam0630@gmail.com