*"पितृपक्ष: जानिए, किन लोगों को लगता है पितृदोष"*jyotishacharya . Dr Umashankar mishr 9415 0877 11
✍🏻पितृपक्ष का समय आ रहा है, इस दौरान सभी अपने पूर्वजों को याद कर उनकी सेवा सत्कार करते हैं और उनसे क्षमा याचना कर दान करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ लोगों को पितृदोष लग जाता है, ऐसे लोगों के जीवन में कठिनाईयों का दौर शुरू हो जाता है और कोई भी मंगल काम नहीं बन पाता, 🌹 पितृदोष उन लोगों को लगता है जिनके पूर्वज या पितर उनसे नाराज होते हैं जिसकी वजह से लोगों के जीवन में खूब समस्याएं रहती हैं, पितृदोष एक बार किसी को लग जाएं तो उसके जीवन में समस्याएं ही समस्याएं रहती हैं, पितृदोष होने पर लोगों को कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है... जैसे पितृदोष मंगल काम को होने नहीं देता है.... पितृ दोष का सबसे बड़ा कारण ऋण हैं जो लोगों को परेशानियां देता है, शास्त्रों में पांच तरह के ऋण बताए गए हैं:- ईश्वर, आचार्य, पित्तरों, माता-पिता और मातृभूमि का ऋण.. प्रकृति को नष्ट करने बाले, गो हत्या करने बाले, स्त्रियों को परेशान करने बाले, भ्रूण हत्या करने वालों को पितृदोष लगता है.... जो दूसरों का धन छीन लेते हैं, दूसरों की प्रतिष्ठा या चरित्र की हानि करते है उनको पितृदोष लगता है, जो दूसरों की संपत्ति हड़प लेते हैं, पशु-पक्षियों को मारते हैं उनको पितृदोष परेशान करता है.......
|
|