अपनी राशि के अनुसार करें उपाय आपको लाभ होगा
Jyotishacharya . Dr Umashankar mishr 9415 087711 9235722 996
#मेष_राशि- ग्यारह मंगलवार हनुमान जी को सिन्दूर का चोला चढ़ाएं ओर वर्ष में एक बार हनुमान जी के किसी मन्दिर में रामध्वजा लगवाएं, भाई से अच्छे सम्बंध रखें . नग. #मूँगा
#वृषभ_राशि- ग्यारह शुक्रवार लक्ष्मीजी या देवी के मन्दिर
में खुशबु वाली अगरबत्ती चढ़ाएं और खीर का प्रसाद या सफेद मिठी वस्तु बांटे ..#रत्न ओपल या हीरा
#मिथुन_राशि- रोज कुछ भी खाने से पूर्व इलायची और तुलसीदल गणपति के स्मरण के साथ सेवन करें बहन ,बेटी का सम्मान करें रत्न..#पन्ना
#कर्क_राशि - भगवान शिव को हर सोमवार को मीठा दूध चावल सहित चढाएे ,चांदी पहने l
रत्न..#मोती
#सिंह_राशि- जल में रोली और शहद मिलाकर रोज सूर्यदेव को तांबे के लोटे से अघ्र्य दें तांबे का छल्ला या कडा पहने l रत्न.. #माणिक
#कन्या_राशि - बुधवार को गणेश जी को दूर्वा, गुड़ व साबुत मूंग की दाल चढाएं हीज़ड़ो का सम्मान करें ..रत्न..#पन्ना
#तुला_राशि- शुभ कार्य के लिए निकलने से पहले तुलसी के दर्शन करें और उसका एक पत्ता खाकर निकलें महिलाओं का सम्मान करें l
...रत्न..#हीरा या #ओपल
#वृश्चिक_राशि- किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए निकलने से पूर्व हनुमान जी को मिठें पान का बीड़ा चढ़ाएं l...रत्न...#मूँगा
#धनु_राशि- सूर्य की ओर मुख करते हुए नित्य नाभि गले और मस्तक पर केसर या ह्ल्दी का तिलक लगाएं मन्दिर जायें l ...रत्न...#पुखराज
#मकर_राशि - हर शनिवार को उठते समय सबसे पहले शमी या पीपल के पेड़ पर जल चढाएं व सरसों के तेल का दीया जलाये , काले कुत्तों को दूध रोटी दें शनि मन्दिर जाये l
रत्न...#नीलम
#कुंभ_राशि - सात शनिवार दक्षिणामुखी हनुमान जी की परिक्रमा करें। अंत में गुड़ चने का प्रसाद चढ़ाकर
हनुमान चालिसा का पाठ करें,
पीपल के पेड़ के नीचे या शनि मन्दिर में तेल का दीया जलाये शनिदेव की उपासना करें ..कुत्तो को दूध रोटी दें ...रत्न #नीलम
#मीन_राशि - गुरुवार को छोटी कन्याओं को गुड़ और भीगे चनों का प्रसाद बांटे साधु-संतो का सम्मान करे, जल में ह्ल्दी मिलाकर स्नान करें l रत्न...#पुखराज
#नोट :-रत्न किसी ज्योतिष को अपनी जन्मपत्री दिखाकर ही रत्न पहने ,अपने आप रत्न पहनने से लाभ के स्थान पर हानि भी हो सकती है ll
|
|