कुबेर मंत्र (अर्थ, लाभ, और विधि)
Jyotishacharya Dr Umashankar mishr 9415 087711 9235 722 996
धन की प्राप्ति के लिए कुबेर मंत्र सबसे सर्वोत्तम बताया गया है. यदि आप धन, सौभाग्य एवं व्यापर में वृद्धि चाहते है तब इस मंत्र से अच्छी कोई साधना नहीं है. कुबेर जी यक्ष जाति के है एवं देवताओं के कोषाध्यक्ष है. कुबेर जी की यह मंत्र साधना अत्यंत प्रभावशाली है. जब धन या लक्ष्मी से सम्बंधित प्रक्रिया में सभी साधनाएँ निष्फल हो जाती है तब केवल कुबेर मंत्र Kuber Mantra (कुबेर मंत्र) साधना ही सफल होती है.
कुबेर मंत्र (अर्थ सहित)👇
कुबेर मंत्र उपासना के बल से ही लंका पति रावण ने कुबेर जी को वश में कर रखा था इसीलिए वह स्वर्णमय लंका एवं अपार संपत्ति के स्वामी हो चुके थे. कुबेर जी के मंत्रो का कोई श्राप विमोचन नहीं है और न यह मंत्र उत्कीलित है. इन मंत्रो को किसी प्रकार का कोई श्राप नहीं लगा है. तो आइये आपको कुबेर जी के शक्तिशाली मंत्रों के बारे में बताते है.
कुबेर मंत्र विनियोग:
ॐ अस्य श्री कुबेरमंत्रस्य विश्वामित्र (विश्रवा) ऋषिः बृहति छन्दः
शिवमित्र धनेश्वरो देवता ममाभीष्ट सिद्धर्थे जपे विनियोगः
यहाँ पर आप बृहति छन्दः की जगह वृहती छंद भी बोल सकते है. और ममाभीष्ट के स्थान पर आप समाभीष्ट भी बोल सकते है.
विनियोग क्या है?👇
अन्य मंत्रो की जानकारी देने से पहले आपको बताते है कि विनियोग क्या होता है, क्या यह लेना जरुरी है?
यदि किसी सूत्र या मंत्र का विनियोग है और आप वह विनियोग नहीं लेते है और बिना विनियोग के आप मंत्रो का जाप या पाठ करते या करवाते है तब वह कभी भी फलदायक नहीं होता है.
विनियोग का मतलब होता है कर्तव्य, यानि जिस कर्तव्य के लिए जिस मंत्र की उत्पत्ति हुई है और उसी मंत्र के उद्देश्य से एवं उसी मंत्र के द्वारा हमारी मनोभिलाषित कामनाएँ सिद्ध करने के लिए जो रचित हुआ है वह विनियोग है.
जिस मंत्र का विनियोग दिया गया है यदि उस मंत्र की साधना बिना विनियोग के की जाए तो वह निष्फल हो जाता है. आपको कुबेर मंत्र जाप आरम्भ करने से पहले एक बार विनियोग लेना है. उसके बाद आप जाप आरम्भ करे यह अवश्य सफल होगा.
कुबेर का षोडशाक्षर मंत्र👇
ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नम:।
यह कुबेर मंत्र बहुत शक्तिशाली है और इस मंत्र के बारे में बताया जाता है कि रावण संहिता के अनुसार इस मंत्र का जाप कुबेर जी की कृपा या आशीर्वाद पाने के लिए किया जाता है यह बहुत लाभकारी मंत्र है.
कुबेर का प्राचीन दिव्य मंत्र👇
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतयेधनधान्या समृद्धिम् देहि दापय स्वाहा।
यह एक प्राचीन एवं अत्यंत दिव्य कुबेर मंत्र है. यह मंत्र धन प्राप्ति के लिए बहुत प्रभावशाली है. इस मंत्र का जाप करने से कुबेर जी स्वयं आप पर अपनी कृपा बनाए रखते है.
इन दोनों में से आप किसी भी मंत्र का जाप कर सकते है दोनों का विनियोग एक ही है और दोनों ही मंत्र कुबेर जी के मूल मंत्र है एवं बहुत शक्तिशाली मंत्र है.
कुबेर जी के अन्य मंत्र👇
इन मंत्रो के आलावा भी कुबेर जी के और मंत्र है जो आपको कई प्रकार से लाभ पहुंचाते है. आईए आपको उन मंत्रो के बारे में बताते है.
कुबेर का विलक्षण सिद्ध मंत्र👇
मनुजवाह्य विमानवरस्थितं गुरुडरत्नानिभं निधिनाकम।
शिव संख युक्तादिवि भूषित वरगदे दध गतं भजतांदलम।।
अपने जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के लिए या शत्रुओ का हनन करने एवं उन पर विजय पाने के लिए आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए. धन के साथ-साथ कुबेर जी की कृपा से आपके जीवन में सुख समृद्धि का भी आगमन होगा और सकारात्मकता बनी रहेगी.
कुबेर का अष्टाक्षर मंत्र👇
ॐ वैश्रवणाय स्वाहा:
यदि आप अपने जीवन में भोग-विलासिता एवं धन-धान्य जैसी चीज़ो का सुख प्राप्त करना चाहते है तब आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके जाप से आपको धन-धान्य की कमी कभी नहीं होगी.
कुबेर मंत्र जाप करने की विधि👇
कुबेर मंत्र बहुत प्रभावशाली होते है और इनका लाभ पाने के लिए आपको उचित विधि के अनुसार मंत्र जाप करना चाहिए जिससे आपको जल्द ही लाभ की प्राप्ति होगी और कुबेर जी की कृपा आप पर बनी रहेगी.
आसन: कुबेर मंत्र के लिए आप किसी भी आसान का उपयोग कर सकते है. हमेशा मंत्र जाप के समय एक ही आसन का उपयोग करे एवं आसन सदैव साफ़ सुथरा होता चाहिए. मंत्र जाप के बाद इसे सुरक्षित स्थान पर रख दें.
दिन या समय: कुबेर मंत्रो की साधना करने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे अच्छा दिन है. इन मंत्रो का जाप आप किसी भी शुक्रवार से आरम्भ कर सकते है. शुक्रवार में किसी भी समय प्रातः, मध्याह्न, सायः या रात्रि काल को आप इसे कर सकते है. दीपावली के आलावा किसी शुक्रवार या फिर किसी पूर्णिमा के दिन किसी भी समय आप इसे कर सकते है.
माला: इस मंत्र जाप के लिए वैसे तो आप किसी भी माला का उपयोग कर सकते है लेकिन लाल चन्दन, स्फटिक या कमलगट्टे की माला का उपयोग इसके लिए शुभ माना जाता है. एक दिन में आपको कम से कम एक माला का मंत्र जाप अवश्य करना चाहिए. हमेशा मंत्र जाप के समय एक ही माला का उपयोग करें एवं माला को साफ़ एवं सुरक्षित स्थान पर रखे.
मूर्ति या तस्वीर: कुबेर मंत्र जाप करते वक्त आपको उनकी मूर्ति या तस्वीर के सामने बैठ कर जाप करना है और जाप से पहले एक शुद्ध देसी घी का दीपक जला लेना है उसके बाद मंत्र जाप शुरू करे. अगर मूर्ति या तस्वीर की व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो आप अपने घर के मंन्दिर या फिर शिव मंदिर, लक्ष्मी मंदिर में भी इस मंत्र की साधना कर सकते है.
कुबेर मंत्र के लाभ👇
• रावण संहिता के अनुसार कुबेर मंत्र का जाप करते समय पूजा के स्थान पर 5 से 7 कौड़ियां रखना अच्छा माना जाता है. मंत्र साधना करने के बाद इन कौड़ियों को आप एक लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लीजिए. इससे धन की वृद्धि होगी.
• कुबेर जी धन के देवता है एवं कुबेर मंत्र जाप करने से वे प्रसन्न होते है और आप पर कृपा बरसाते है.
• कुबेर मंत्र साधना करने से आपको बहुत से लाभ प्राप्त होते है जैसे धन-धान्य, सौभाग्य, व्यापर वृद्धि, जीवन को पूर्णता देने एवं आर्थिक रूप से जीवन को पूर्ण करने, दीर्घ आयु या स्वास्थ्य के लिए एवं पुत्र प्राप्ति आदि चीज़ो के लिए यह मंत्र बहुत प्रभावशाली होता है.
|
|