गणेश गायत्री मंत्र:- "ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात"।।
👉🏽🕉🚩 आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि दिन बुधवार है।
👉🏽❌🔝 बुधवार को गणेश जी को रोली का तिलक लगाकर लड्डुओं या गुड़ का भोग लगाने, भीगे हरे मूंग अर्पित करने से सभी विघ्न दूर होते है।
👉🏽💰🙌🏼 बुधवार को बाल कटाने, दाढ़ी कटाने, तेल लगाने से धन लाभ के योग बनते है।
👉🏽🔱🌼 शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव चतुर्दशी विशेष कर कृष्ण पक्ष की जिसे "मासिक शिवरात्रि" कहा जाता है इस दिन आराधना-अभिषेक से शीघ्र प्रसन्न होते है, शिव भक्त को जीवन के सभी सुखो की प्राप्ति होती है।
👉🏽💎
|
|