गुरु पूर्णिमा पर है साल का तीसरा चंद्र ग्रहण, जानें ये ख़ास बातें चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse): चंद्र ग्रहण की इस अद्भुत खगोलीय घटना को अमेरिका, दक्षिण-पश्चिम यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में देखा जा सकेगा. *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव* के अनुसार ये चंद्र ग्रहण वर्ष 2020 के जुलाई माह की शुरुआत में ही साल का तीसरा चंद्र ग्रहण 5 जुलाई, रविवार को घटित होगा. ये ग्रहण कई मायनों में ख़ास रहने वाला है, क्योंकि जहां एक ओर देश कोरोना की आपदा से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर साल का ये ग्रहण गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पड़ने वाला है. ऐसे में इस चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) को वैज्ञानिकों के साथ-साथ, ज्योतिषी विशेषज्ञ भी एक अहम घटना के रूप में देख रहे हैं. इसी महत्व को समझते हुए ही चलिए आज हम आपको, साल 2020 के तीसरे चंद्र ग्रहण की हर जानकारी देंगे चंद्र ग्रहण का समयकाल चंद्र ग्रहण की इस अद्भुत खगोलीय घटना को अमेरिका, दक्षिण-पश्चिम यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में देखा जा सकेगा. चंद्र ग्रहण का यह अद्भुत नजारा 5 जुलाई रविवार को सुबह 08:38 बजे से 11:21 बजे तक देखा जा सकेगा. -वर्ष 2020 का तीसरा चंद्र ग्रहण 05 जुलाई 2020, रविवार को घटित होगा. जो एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने वाला है. उपच्छाया चंद्र ग्रहण के समय, परिक्रमा करते हुए पृथ्वी की छाया वाले क्षेत्र में चंद्रमा आ जाता है. जिससे चंद्रमा पर पड़ने वाली सूर्य की रोशनी कुछ कटी हुई सी प्रतीत होती है. इस ग्रहण को ही उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहा जाता है. -यह चन्द्र ग्रहण रविवार सुबह 8 बजकर 37 मिनट से शुरू होगा, जो 11 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. -विशेषज्ञों अनुसार 10 बजे ये ग्रहण अपने चरम पर पहुंचेगा. -5 जुलाई को घटित होने वाले ग्रहण की दृश्यता, अमेरिका, दक्षिण-पश्चिम यूरोप और अफ्रीका के कुछ क्षेत्रों में होगी. -हिंदू पंचांग के अनुसार, यह उपछाया चंद्र ग्रहण धनु राशि में पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के दौरान, शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को घटित होगा. इसलिये इस ग्रहण के दौरान धनु राशि के जातकों के जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं. *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव* astroexpertsolution.com