मां कामाख्या मां छिन्नमस्ता मां पीतांबरा की जय हो *तन्त्र मन्त्र यन्त्र पर विशेष प्रस्तुति *अलौकिक विज्ञान astroexpertsolutions. com ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व हिंदू महासभा 92357 22996 🕸🕸🕸🕸🕸🕸 * Aaj अमावस्या पर होंगे तन्त्र प्रयोग* 🕸🕸🕸🕸🕸🕸 आज अमावस्या है, साथ ही शनिचरी अमावस्या भी है। इसे कुछ लोग भूतड़ी अमावस्या भी कहते हैं। तन्त्र विज्ञान के अनुसार इस रात्रि कई तन्त्र प्रयोग सिध्द किये जाते हैं। आज क्या करें क्या न करें इसकी जानकारी दे रहा हूं। साथ ही जिन जातकों की कुंडली मे राहु केतु शनि लग्न को पीड़ित करते हो अथवा ग्रहण दोष हो अथवा लग्न कमजोर हो या सन्धिकाल में जन्म हुआ हो वो सावधान रहें। क्योकि इस रात्रि की गई किसी भी बुरी तन्त्र क्रिया का प्रभाव आप पर जरूर हो सकता हैं। अमावस्या के दिन चन्द्रमा दिखाई नहीं देता। ऐसे में जो लोग अति भावुक होते हैं, उन पर इस बात का सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है। चंद्र का मन पर प्रभाव पड़ता है। लड़कियां मन से बहुत ही भावुक होती हैं। क्योंकि इस दिन चन्द्रमा नहीं दिखाई देता तो ऐसे में हमारे शरीर में हलचल अधिक बढ़ जाती है। जो व्यक्ति नकारात्मक सोच वाला होता है उसे नकारात्मक शक्ति अपने प्रभाव में ले लेती है। शनि अमावस्या के तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए और सात्विक भोजन का सेवन करना चाहिए। तामसिक भोजन जैसे मांस-मदिरा आदि से शनि देव प्रकोपित होते हैं और इसके नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। शनिचरी अमावस्या को क्या ना करें 🌚🌚🌚🌚🌚🌚 गरीबों को परेशान ना करें कभी भी गरीब व असहाय लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए। क्योंकि शनिदेव गरीब लोगों को कष्ट देने वाले लोगों को सजा देते हैं और उन्हें भी दरिद्रता भोगनी पड़ती है। ये चीजें घर ना लाएं शनि अमावस्या के दिन गलती से भी अपने घर लोहा या लोहे से बनी चीजें, नमक, काली उड़द दाल, काले रंग के जूते और तेल घर में नहीं लाना चाहिए। मान्यता है कि इन चीजों को घर लाने से दरिद्रता आती है। इन जगह ना जाएं अमावस्या की रात किसी भी तरह श्मशान घाट या कब्रिस्तान के आसपास ना जाएं। क्योंकि इन जगह नकारात्मक ऊर्जा हावी रहती है और अमावस्या की रात को ये ऊर्जा अपनी चरम सीमा पर रहती हैं। अमावस्या की रात्रि के हेतु कुछ विशेष प्रयोग, 👉🏽👉🏽👉🏽👉🏽👉🏽👉🏽 यदि आपकी किस्मत में धन नहीं आ पा रहा है तो आप अमावस्या की रात एक पानी का नारियल लीजिये और उसके पांच बराबर टुकड़े लीजिये। इन टुकड़ों को शिव की किसी तस्वीर के सामने शाम के समय रखिए और अपनी समस्या शिव को बताएं। ध्यान रहे इस उपाय से किसी का बुरा करने की बिलकुल ना सोचें और रात के समय इन नारियल को खिड़की पर रख दें। सुबह उठते ही इनको को घर से दूर कहीं रख आयें। आपको धन संबंधी लाभ मिलेगा। 🐶अमावस्या की रात को आप अगर आप काले कुत्ते को तेल की रोटी खिलाते हैं और वह कुत्ते उसी समय यह रोटी खा लेता है तो इससे आपके सभी दुश्मन उसी समय से शांत होना शुरू हो जाते हैं। 🧖🏽♂आप अगर काफी दिनों से बेरोजगार हैं तो अमावस्या की रात को एक उपाय है कि एक नीम्बू को सुबह से घर के मंदिर में साफ करके रख दें। इसके बाद इसे अपने सर से सात बार उतारकर, चार बराबर भागों में काट लें और रात के समय चौराहे पर चले, चारों दिशाओं में इसको फ़ेंक दें। आपकी बेरोजगारी दूर होगी। 🌳पीपल वृक्ष की परिक्रमा करें। समय प्रात:काल मीठा दूध वृक्ष की जड़ में चढ़ाएं तथा तेल का दीपक पश्चिम की ओर बत्ती कर लगाएं तथा 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' मंत्र पढ़ते हुए 1-1 दाना मीठी नुक्ती का प्रत्येक परिक्रमा पर 1 मंत्र तथा 1 दाना चढ़ाएं। पश्चात शनि देवता से कृपा प्राप्त करने के लिए प्रार्थना करें। 🤢संकट से मुक्ति हेतु पानी वाले 11 नारियल, काली-सफेद तिल्ली 400-400 ग्राम, 8 मुट्ठी कोयला, 8 मुट्ठी जौ, 8 मुट्ठी काले चने, 9 कीलें काले नए कपड़े में बांधकर संध्या के पहले शुद्ध जल वाली नदी में अपने पर से 1-1 कर उतारकर शनिदेव की प्रार्थना कर पूर्व की ओर मुंह रखते हुए बहा दें। 😈शनिदेव की शुभ दृष्टि प्राप्त करने के लिए किसी भी शनि अमावस्या से यह उपाय शुरू करें। इस उपाय के अनुसार आपको लगातार सात शनिवार तक बिना किसी प्रकार की देर किए हुए एक-एक नारियल किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करना चाहिए। साथ ही नारियल प्रवाहित करते समय एकाग्र मन से ॐ रामदूताय नम: मंत्र का जप करें लाभ मिलेगा। 🚪यदि आपके घर में आर्थिक तंगी है जिस कारण आपको कष्ट सहना पड़ता है इसके निवारण के लिए आपको ७ बादाम और आठ काजल की डिबिया लेनी होंगी और उन्हें फिर काले कपड़े में बांधकर अपने संदूक में रखना होगा आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगेगी ध्यान रहे यह आपको अमावस्या की रात्रि को ही करना होगा तभी यह उचित फल देगा अन्यथा कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड गोमती नगर एवं वेदराज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94150 87711 astroexpertsolutions. com
|
|