अथाह दौलत का मालिक और निरोगी बनाते हैं शनि के यह 5 मंत्र
आइए जानें ऐसे सनी मंत्र ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्राज्योतिषाचार्यआकांक्षाश्रीवास्तव* से जो धन दिलाते हैं
शनिवार, शनिदेवजी का दिन है। शनि उपासना से जीवन में सौभाग्य, दौलत, सफलता और सम्मान प्राप्त होता है। शास्त्रों में शनिवार के दिन ऐसी ही मनोरथ सिद्धि व कष्ट-पीड़ाओं से मुक्ति के लिए शनि मंत्रों से उपासना बहुत ही मंगलकारी बताई गई है। प्रचुर धन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए किसी भी एक मंत्र का जाप करें। जाप संध्याकाल के समय करें-
वैदिक मंत्र
ॐ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। शंयोरभि स्रवन्तु न:।।
पौराणिक मंत्र
नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्
छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामी शनैश्चरम्।।
बीज मंत्र
ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:
सामान्य मंत्र
ॐ शं शनैश्चराय नम:
शनिजी की प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाएं और इनका जाप करें-
ॐ नीलांजन नीभाय नम:
ॐ नीलच्छत्राय नम:
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
|
|