गुप्त नवरात्रि जून 2020- इन उपायों को करने से मिलेगा अद्भुत शक्तियों के साथ अपार धन का आशीर्वाद *ज्योतिषाचार्य डॉ *उमाशंकर*मिश्रा* *ज्योतिषाचार्य* *आकांक्षा*श्रीवास्तव* के मुताबिक तांत्रिक पूजा के लिए प्रसिद्ध गुप्त नवरात्रि में सात्विक उपाय करने से अति शीघ्र शुभ फल प्राप्त होते हैं तथा उपाय करने वाले जातक की तमाम मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। बता दें अगर आप गुप्त नवरात्रि के दौरान पूरी श्रद्धा से इन उपायों में से कोई एक भी उपाय करते हैं तो जीवन में सुखों की वृद्धि तो होती ही है साथ ही साथ देवी दुर्गा मां लक्ष्मी रूप में धन वर्षा करती है। नवरात्रि के उपाय उपाय जानने से पहलें इस बात का ध्यान रखें कि नवरात्रि को दौरान देवी मां को पूजा के दौरान शहद एवं इत्र ज़रूर चढ़ाएं। नौ दिन के बाद जो शहद और इत्र बच जाएं उसे प्रतिदिन माता का स्मरण करते हुए खुद इस्तेमाल करें। इससे आप पर माता की कृपा सदैव बनी रहेगी। वास्तु के अनुसार गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना “लाल रंग के कम्बल” के आसन पर बैठकर करनी अति शुभदायी मानी गई है। ऐसा माना जाता है इससे मनोकामनाओं की पूर्ति तो होती ही है साथ ही किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ेगा। अगर किसी जातक की सुंदर होनी की कामना हो तो उसे इस दौरान देवी दुर्गा जी को शहद का भोग लगाकर अन्य लोगों में इसे बांटना चाहिए। वास्तु की दृष्टि से ऐसा करने से सुंदर रूप प्राप्त होता है साथ ही साथ व्यक्तित्व में तेज भी आता है। अगर आप घर में आर्थिक तंगी से गुज़र रहे हैं तो स्थाई लक्ष्मी पाने के लिए नवरात्रि के दौरान रोज़ाना पान में गुलाब की 7 पंखुरियां रखकर तथा देवी दुर्गा को अर्पित करें। बहुत समय से कोई रोग परेशान कर रहा हो तो गुप्त नवरात्रि के दौरान पड़ने वाले सोमवार तथा शनिवार को शिवलिंग पर काले तिल एवं गंगाजल ज़रूर अर्पित करें। ऐसा करने से आपको अपनी बीमारियों से मुक्ति मिलेगी है। *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव* astroexpertsolution.com