गुप्त नवरात्रि के टोटके जानिए *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*से
व्यापार वृद्धि के उपाय
यदि आपका व्यापार में परेशानी हो रही हो या नुकसान या घाटा हो रहा है तो आप इस गुप्त नवरात्रि में सुबह नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ कपडे पहनकर अपने घर के पूजा स्थल पर चोकी पर लाल कपड़ा बिछाएं उसके बाद 11 गोमती चक्र और 3 लघु नारियल लेकर चोकी पर रखें ! उसके बाद दिए गये मंत्र की 11 माला का जाप रुद्राक्ष या स्फटिक की माला से करें ! माला पूरी करने के बाद उन सब की पोटली बांध कर अपनी दुकान या आफिस के मुख्य द्वार टांग दें ! बताये गए इस टोटके को करने से आपका कुछ दिनों में व्यापार वृद्धि होने लग जायेगा ! मंत्र : ‘ऐं क्लीं श्रीं’ !!
यदि आपके व्यापार में घाटा या नुकसान हो रहा है तो बताये जा रहे इस Gupt Navratri Ke Totke को गुप्त नवरात्रि के दिनों में दक्षिणावर्ती शंख लेकर उसमे सफ़ेद अखंडित चावल भर ले उसके बाद उसे लाल कपडे में लपेट कर दिए गये मंत्र से अभिमंत्रित कर ले या किसी योग्य आचार्य से करवा कर अपने पूजा स्थल पर स्थापित कर लें ! किये गये Gupt Navratri Ke Totke को करने से आपका हो रहा व्यापार में घाटा या नुकसान होना बंद हो जायेगा ! मंत्र : ‘ओम् ऐं सर्वकार्यसिद्धि कुरु कुरु स्वाहा’ !!
यदि आप अपने व्यापार में धन वृद्धि करना चाहते हो तो दिए गये मंत्र की रोजाना एक माला का जाप आप इस गुप्त नवरात्रि से शुरू करके हमेशा करें ! बताये गए इस Gupt Navratri Ke Totke को करने से आपके व्यापार में वृद्धि होने लगेगी !! मंत्र : ‘ओम् श्रीं श्री ययै शिव कुबेराय श्रीं ओम् नम:’ !!
जिन जातक का व्यापार ठप हो गया हो या बंद हो गया है इस Gupt Navratri Ke Totke को गुप्त नवरात्रि के दिनों में दिए गये मंत्र को स्फटिक की माला से हर दिन 9 माला का जाप करें ऐसा करने से उनका व्यापार में चल रही परेशानी दूर होगी ! किये गये उपाय से आपके व्यापार में हो रही परेशानी दूर हो जाएगी ! मंत्र : “ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सौं जगत्प्रसूत्यै नम:” !!
धन प्राप्ति व् धन वृद्धि के उपाय || Dhan Prapti Or Dhan Vriddhi Ke Gupt Navratri Ke Totke :
जो भी जातक बहुत महेनत करने के बाद भी धन प्राप्ति करने में परेशानी आती हो तो इस गुप्त नवरात्रि के अंतिम तिथि वाले दिन सुबह जल्दी जगकर नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ कपडे पहनकर एक खाली व शांत कमरे में जाकर पीले आसन पर अपना मुंह उत्तर दिशा की और मुख करके बैठ जाएं ! उसके बाद अपने सामने सरसों का तेल या तिल का तेल के नौ दीपक प्रज्वलित करें ! पर याद रहें की यह दीपक साधनाकाल तक जलते रहने चाहिए ! उसके बाद आप दीपकों के सामने कुमकुम से किये गये अखंडित लाल चावल की एक ढेरी बनाकर उसके ऊपर श्रीयंत्र की स्थापना करें ! और उसके बाद श्रीयंत्र का कुमकुम, लाल फूल, धूप तथा दीप से पूजन करें ! फिर उसके बाद एक साफ़ प्लेट के बीचों बीच में स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर उसकी पूजा करें ! अब इस श्रीयंत्र को घर के पूजा स्थल में स्थापित कर दें ! और शेष बची साम्रगी को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें ! बताये गए Gupt Navratri Ke Totke को करने से आपको आपकी महेनत के अनुरूप शीघ्र धन प्राप्ति व् धन लाभ होने लग जायेगा !
जिन भी जातक को बहुत मेहनत करने के बाद भी धन लाभ में या धन वृद्धि, या धन कुछ ज्यादा बर्बाद हो रहा आदि परेशानी का सामना करना पड़ता है तो इस Gupt Navratri Ke Totke को करने से आपकी समस्या समाप्त होने लग जाएगी आपको बस दिए गये मंत्र की गुप्त नवरात्रि के दिनों में हर दिन 9 माला का जाप करें ऐसा करने से आपके यंहा आपको आपकी मेहनत के अनुसार धन वृद्धि होने लग जाएगी ! मंत्र : “ॐ श्रीं नम:” !!
इंटरव्यू में सफ़ल होने के उपाय ||
यदि आप कोई भी इंटरव्यू देने जा रहे हो या आप बार बार में इंटरव्यू में असफल हो रहे हो तो इस Gupt Navratri Ke Totke को आपको गुप्त नवरात्रि के अंतिम दिन सुबह जल्दी जगकर नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ कपडे पहनकर सफ़ेद आसन पर पूर्व दिशा और मुख करके बैठ जाओ ! उसके बाद अपने सामने पीले रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर स्फटिक की माला रखें ! और उसके बाद फिर केसर व इत्र छिड़क कर स्फटिक माला की पूजा करें ! और माला की धुप व् दीप करें ! उसके बाद दिए गये मंत्र का जाप आप 31 बार करें ! यह उपाय आप लगातार 11 या 21 दिन करें उसके बाद यह माला सिद्द हो जाएगी ! जब भी आप कही भी इंटरव्यू देने जाओगे वंहा आपको सफलता प्राप्त होगी ! मंत्र : “ऊं ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा “!Gupt Navratri Ke Totke
सरल ज्योतिष उपाय के लिए हमारे Youtube चेनल को Subscriber करें : Click Here
घर में बरकत के उपाय || Ghar Me Barkat Ke Gupt Navratri Ke Totke :
यदि आपके घर में बरकत नही रहती हो तो गुप्त नवरात्रि के दिनों में सुबह जल्दी जगकर नित्य कर्म से निवृत होकर साफ़ कपडे पहनकर अपने पूजा स्थल के सामने बैठ जाये ! उसके बाद चोकी पर सफ़ेद कपड़ा बिछा कर उसके ऊपर एक मोती शंख को रख दें ! और शंख पर केसर से स्वस्तिक का चिह्न बना दें ! उसके बाद स्फटिक माला से दिए गये मंत्र का जाप करते करते अखंडित चावल को एक एक करके शंख में डालें ! ऐसा करने लगातार नौ दिनों तक करें ! उसके बाद उन चावलों को एक सफेद रंग के कपड़े की थैली शंख के साथ पोटली बनाकर अपने धन वाले स्थान या तिजोरी में रख दें ! बताये गए इस Gupt Navratri Ke Totke अनुसार ऐसा करने से आपके घर की बरकत बढ़ने लग जाएगी ! मंत्र : “श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:”
नजर उतारने के उपाय || Nazar Utarne Ke Gupt Navratri Ke Totke :
जिस भी बच्चे को बार बार में नजर लगाती है तो बताये जा रहे इस Gupt Navratri Ke Totke को आपको गुप्त नवरात्रि के दिनों के दौरान करना हैं आपको श्री हनुमान जी के मंदिर जाए वंहा जाकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें और उसके बाद दाहिने पैर का सिंदूर लेकर बच्चे के मस्तक पर तिलक लगा दें ! एसा करनेजायेगा से नजर दोष दूर हो ! Gupt Navratri Ke Totke
सुखी दाम्पत्य जीवन के उपाय || Sukhi Dampatya Jeevan Ke Gupt Navratri Ke Totke :
यदि पति व् पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा ज्यादा रहता हो तो बताये गए इस Gupt Navratri Ke Totke को आपको गुप्त नवरात्रि के दिनों में रोज शाम के समय भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के मंदिर में जाकर दर्शन करें ! और उन्हें बेसन के लड्डुओं को प्रसाद चढ़ाएं ! और दोनों के बीच में हो रहे लड़ाई झगड़ा को समाप्त करने की प्रार्थना करें !
नोट : बताये गये Gupt Navratri Ke Totke और मंत्र को करने से पहले आप हर दिन सुबह जल्दी जग कर नित्य कर्म से निवृत होने के बाद साफ़ कपडे पहन ले और लाल आसन पूर्व की तरफ मुंह करके बैठकर अपने सामने चोकी पर श्री भगवती माँ दुर्गा माँ की प्रतिमा रखें ! और माँ दुर्गा माँ का पंचोपचार, षोडषोपचार कर आरती करें ! जाप करते समय माँ दुर्गा जी के प्रति श्रदा भाव रखें ! जप पूर्ण होने पर देवी के बाएं हाथ में जप समर्पण करें !
astroexpertsolution.com
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
|
|