बच्चे जो आपकी बात नहीं मानते और आप बच्चे के भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो करिए ये उपाय
Jyotishacharya . Dr Umashankar mishr-9415087711--9235722996
अगर आप घर परिवार वाले व्यक्ति हैं। आपके बच्चे हैं जो आपकी बातों को नहीं सुनते हैं। आप उनसे कह-कह कर थक चुके हैं। मगर फिर भी आपके बातों को वह गुरूत्व ही नहीं दे रहें हैं और आप अब परेशान हो गए हैं और उनको सचमुच अपने वश में करना चाहते हैं ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो और वह किसी मुसीबत में पड़ने से पहले बचें तो हम आपको बता दें आप बिना मंत्रों के बिना यंत्रों के अपने बच्चों को वश में कर सकते हैं हमारे टोटकों को अपनाकर। कैसे आगे पढ़िए
आपको शुक्ल पक्ष के शनिवार के दिन 7 लौंग जिसको अंग्रेजी में Clove कहते हैं उसको लेना होगा और अर्ध रात्रि में उन 7 लौंगों को 21 बार फूंक मारना होगा। लौंग में फूंकने से पहले आपको अपने बच्चे का नाम बोलना होगा उसके बाद ही आपको फूंक मारनी होगी लौंग में इस बात को आप ध्यान में रखें
उसके बाद आप अगली सुबह उठकर यानी कि रविवार को फूंक मारी गई 7 लौंगों में से एक लौंग को निकाल लिजिए और उस को अग्नि में जलाकर भस्म कर डालिए। इस तरह बाकी के 6 लौंगों को आने वाले 6 रविवार में निकालकर अग्नि में भस्म कर दिजिए
आपका बच्चा आपका कहना मानने लगेगा
|
|