ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11 astroexpertsolutions.com आषाढ़ का महीना हिन्दू पंचांग का चौथा महीना है। स्वास्थ्य के नजरिए से यह माह ठीक नहीं होता है। दरअसल आषाढ़ माह संधि काल का महीना है, इसी महीने से वर्षा ऋतु की शुरुआत होती है। इसलिए इस महीने में रोगों का संक्रमण सर्वाधिक होता है। इस महीने से वातावरण में थोड़ी सी नमी आनी शुरू हो जाती है। पूर्णिमांत को अनुसार, आषाढ़ माह 6 जून से प्रारंभ होगा और 5 जुलाई 2020 को समाप्त होगा। आषाढ़ मास के प्रमुख त्योहारों में जगन्नाथ रथयात्रा है। इस महीने में सूर्य और देवी की भी उपासना की जाती है और इसी महीने देवशयनी एकादशी के दिन से श्री हरि विष्णु शयन के लिए चले जाते हैं जिसके कारण अगले चार माह तक शुभ कार्यों को करने की मनाही है। तो चलिए जानते हैं इस महीने पड़ने वाले त्योहार और उनकी तारीखें - 6 जून - गुरु हरगोविंद सिंह जयंती8 जून - गणेश चतुर्थी13 जून - शीतलाष्टमी बसौरा त्योहार15 जून - मिथुन संक्रांति17 जून - योगिनी एकादशी18 जून - प्रदोष व्रत19 जून - शिव चतुर्दशी व्रत और संत नामदेव पुण्य स्मरण दिवस20 जून - आषाढ़ अमावस्या21 जून - हलहारिणी, आषाढ़ी, विश्व योग दिवस और खंडग्रास सूर्यग्रहण23 जून - भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा24 जून - विनायकी चतुर्थी व्रत26 जून - स्कंध षष्ठी, सांई टेऊराम जयंती27 जून - मां ताप्ती जयंती रहेगी और वैवस्वत मनु पूजन दिवस रहेगा। 28 जून - मासिक दुर्गाष्टमी29 जून - भड़ली नवमी1 जुलाई - देवशयनी एकादशी5 जुलाई - आषाढ़ पूर्णिमा ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11 astroexpertsolutions.com