वास्तु में क्या महत्व है 7 सफेद घोड़ों की तस्वीर का, जानिए यहां *ज्योतिषाचार्य* *डॉ* *उमाशंकर* *मिश्रा* *ज्योतिषाचार्य* *आकांक्षा श्रीवास्तव* से- 🦄🦄🦄🦄🦄🦄🦄🦄🦄🦄 वास्तु के अनुसार घोड़ों की तस्वीर जीवन में तरक्की तरक्की देने वाली होती है, लेकिन इसका किस दिशा और कहां पर लगाना चाहिए यह जानना बहुत जरूरी है। आओ जानते हैं इस संबंध में 5 खास जानकारी। 1. घर के बैठक रूप में लगाएं समुद्र किनारे दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर। 2. घोड़े की तस्वीर लगाने के लिए पूर्व दिशा को शुभ माना गया है, लेकिन कार्यालय में दक्षिण दिशा में लगाने का कहा जाता है। 3. इस तस्वीर को लगाने से घर में सुख समृद्धि के साथ ही लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है। 4. यह नकारात्मक उर्जा को खत्म करके सकारात्मक ऊर्जा और सोच का निर्माण करता है। 5. वास्तु शास्त्र के अनुसार दौड़ते हुए घोड़े गति , सफलता और ताकत के प्रतीक होते हैं। इससे जीवन में तरक्की मिलती है। नोट : सात का अंक बहुत ही शुभ होता है। सप्त ऋषि, इंद्र धनुष के सात रंग, सात फेरे आदि कई बाते 7 अंक के रहस्य को उजागर करती है इसीलिए 7 घोड़ों की तस्वीर ही लगाएं। घोड़ों की तस्वीर अक्सर व्यापारिक संस्थान और कैसे पर लगाई जाती है इसलिए जब भी घर में घोड़ों की तस्वीर लगाएं तो किसी वस्तुशास्त्री से पूछकर ही लगाएं। वह आपको सही तस्वीर और सही जगह के बारे में सही ज्ञान देगा क्योंकि ऐसा आपके घर को देखकर ही किया जा सकता है। घोड़ों की तस्वीर न लगाना चाहें तो आप तैरती हुए मछलियों के चित्र भी लगा सकते हैं। *ज्योतिषाचार्य* *डॉ* *उमाशंकर*मिश्रा* *ज्योतिषाचार्य* *आकांक्षा*श्रीवास्तव* astroexpertsolution.com