बारह राशियों पर क्या होगा उपच्छाया चंद्रग्रहण का प्रभाव क्या करें उपाय जानिए *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा और ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव से* साल का दूसरा ग्रहण भी चंद्रग्रहण होगा,यह ग्रहण 5 जून 2020 को लगने जा रहा है, जो 5 जून की मध्य रात्रि को 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और 6 जून को 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। इस ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 19 मिनट है। यह उपच्छाया चंद्रग्रहण यूरोप, अफ्रीका , एशिया और आस्ट्रेलिया में देखा जाएगा। बारह राशियों पर क्या होगा उपच्छाया चंद्रग्रहण का प्रभाव क्या करें उपाय ? मेष राशि इस ग्रहण से इस राशि वालो के जीवन में हानियाँ और परेशानियां बढ़ेंगी,धोखा मिल सकता है। इस राशि के जातक ग्रहण के शुभ प्रभाव के लिए तिल, गुड़ का दान करें । ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीनारायण नम: का 11 माला जाप करें। वृष राशि इस राशि वाले जातक ग्रहण के प्रभाव से मानभंग यानि अपयश और शारीरिक कष्ट पा सकते हैं तथा अपनों से मतभेद हो सकता है। इस राशि के जातक कंबल व गर्म ऊनी वस्त्र का दान करें । भगवान विष्णु के ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 05 माला जाप करें। मिथुन राशि व्यापार में नुकसान और पति-पत्नी को होगा कष्ट। इस राशि के जातक ग्रहण से कष्टों से बचने एवं मनोभिलाषाओं की पूर्ति के लिए ग्रहण के पश्चात चींटियों को पंजीरी और गाय को हरा चारा अवश्य ही खिलाएं, फल और हरी सब्जी का दान करें । भगवान श्री कृष्ण के मन्त्र ॐ क्लीं कृष्णायै नम: मन्त्र का 11 माला जाप अवश्य ही करें। कर्क राशि कर्क राशि के जातकों को होगी स्त्रीचिन्ता शत्रु होंगे परास्त, करियर में उन्नति।इस राशि के जातक ग्रहण के शुभ फलों हेतु घी और गुड़ का दान करें, हनुमान चालीसा का पाठ करे, ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मन्त्र का 5 माला जाप करें । सिंह राशि इस राशि के जातक निजी जीवन में ज्यादा अच्छा अनुभव करेंगे ,इस राशि के जातक ग्रहण से शुभ फलों को प्राप्त करने के लिए गुड और शहद का दान करें, ॐ क्लीं ब्रह्मणे जगदाधारायै नम: मन्त्र का 11 माला जाप करें कन्या राशि इस राशि के जातकों चिंता बढ़ेगी, महिला पक्ष से कष्ट, कर्जों में बढ़ोतरी। इस राशि के जातक गुड, तिल और अनाज का दान करें । भगवान श्री हरि के मन्त्र ॐ विष्णवे नमः मन्त्र का 21 माला जाप करें। तुला राशि इस राशि के जातकों की व्यथा और चिंता में बढ़ोतरी, सिर दर्द से परेशान। इस राशि के जातक ग्रहण से शुभ फलो को प्राप्त करने के लिए गर्म वस्त्र, कम्बल, पुस्तको का दान करे ॐ हं हनुमतये नमः मन्त्र का 11 माला जाप करें। वृश्चिक राशि इस राशि पर ही ग्रहण पड़ रहा है इस लिए इन्हें विशेष सावधानी रखनी चाहिए आकस्मिक घात,निवेश से नुकसान हो सकता है । इस राशि के जातको को सफेद तिल, गुड, दूध और गेंहू का दान करना चाहिए । इस राशि के जातक ॐ घृणिः सूर्याय नमः मन्त्र का 21 जाप करें।आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें। धनु राशि इस राशि के जातकों के लिए ग्रहण क्षति दे सकता है अच्छी सेहत और कष्टों की निवृत्ति के लिए इस राशि के जातक घी, शहद, तिल, गुड़, का दान करें। धनु राशि के जातक ॐ क्लीं कृष्णायै नम: का 11 माला जाप करें। मकर राशि इस राशि के जातकों के लिए धन लाभ के योग बनेंगे नए कामों की शुरुआत बेहतर साथ ही खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी। इस राशि के जातक ऊनी वस्त्र, कंबल, गेहूं, का दान करें। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का 21 जाप करें।और श्री सूक्त का पाठ करें कुंभ राशि इस राशि के जातकों के लिए ग्रहण सुख कारी ,रूके हुए धन की वापसी। इस राशि के जातक शहद, गुड़, तिल का दान करें । ॐ ह्रीं नीलकंठाय नमः का 11 माला जाप अवश्य ही करें।साथ ही शिव स्तोत्र का पाठ करें मीन राशि इस राशि के जातकों के लिए ग्रहण सुख एवं श्री देने वाला ,परिवार में सुखों की बढ़ोत्तरी होगी । इस राशि के जातक ग्रहण के शुभ फलों को प्राप्त करने के लिए गुड़, घी और चने की दाल का दान करें। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मन्त्र का 21 माला जाप करें।विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें