2020 में पड़ने वाले ग्रहणों की जानकारी एवं ग्रहण का प्रभाव ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र〰〰🌸 9415 087 711 9235 7 22996 🌸🌸astroexpertsolutions.com〰〰 *आज 5 जून शुक्रवार को लगने जा रहा साल का बड़ा चंद्र ग्रहण-:* जून का महीना ज्योतिष के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस महीने में दो बड़ी खगोलीय घटनाएं एक साथ होने जा रही हैं। इसका आरंभ महीने के पहले सप्ताह में ही हो रहा है। आज 5 जून ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन साल 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण लग रहा है । यह ग्रहण 5 और 6 जून की मध्य रात्रि के बीच होने जा रहा है। इसके ठीक 16 दिन बाद साल का पहला सूर्यग्रहण भी लगने जा रहा है। ऐसे में यह महीना काफी उतार चढ़ाव भरा हो सकता है और इसका प्रभाव देश दुनिया पर लंबे समय तक देखने को मिल सकता है। *आज अर्थात 5 जून के चंद्रग्रहण का प्रभाव-:* ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि आज दिन शुक्रवार 5 जून को है। आज मध्य रात्रि में 11 बजकर 16 मिनट से ग्रहण का आरंभ हो जाएगा और रात 2 बजकर 34 मिनट पर यह ग्रहण समाप्त हो जाएगा। इस ग्रहण को पूरे भारत में देखा जा सकेगा लेकिन इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा कहीं से कटेगा नहीं यानी चंद्रमा के आकार में कोई परिवर्तन नहीं आएगा। यह अपने पूर्ण आकार में आसमान में चलते नजर आएंगे। इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा की छवि मलिन हो जाएगी। यानी चांद कुछ मटमैला सा दिखेगा। इसकी वजह यह है कि यह वास्तविक चंद्रग्रहण नहीं है यह एक उपछाया चंद्रग्रहण है। इससे पहले 10 जनवरी को ऐसा ही चंद्रग्रहण लगा था *21 जून को साल का पहला सूर्यग्रहण-:* साल 2020 का भारत में दिखाई देने वाला एक मात्र सूर्य ग्रहण 21 जून को लगने जा रहा है। 21 तारीख को सुबह 9 बजकर 16 मिनट से यह ग्रहण आरंभ हो जाएगा। इस ग्रहण का परमग्रास 99.4 प्रतिशत रहेगा, यानी कुछ स्थानों पर सूर्य पूरी तरह छुप जाएगा। यह ग्रहण करीब 5 घंटे, 48 मिनट 3 सेकंड का रहेगा। इस ग्रहण का व्यापक प्रभाव भारत, दक्षिण पूर्वी यूरोप, अफ्रीका, अफगानिस्तान, चीन, पाकिस्तान, वर्मा पर दिखाई देगा। इस ग्रहण के कारण भारत का पड़ोसी देशों से संबंध प्रभावित हो सकता है। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का सरकार का प्रयास बाधित होगा। कोरोना से बड़ी संख्या में लोग पीड़ित हो सकते हैं जिससे सरकार को नई रणनीति तैयार करनी होगा। यह खंड सूर्य ग्रहण चूड़ामणि योग युक्त होगा यह मृगशिरा नक्षत्र में प्रारंभ होगा एवं इस ग्रहण की समाप्ति अर्थात मोक्ष आर्द्रा नक्षत्र में होगा ग्रहण का स्पर्श 9:16 प्रातः समय मध्य 12:10 एवं मोक्ष 15:04 पर होगा मृगशिरा नक्षत्र अर्थात वृष राशि और मिथुन राशि आर्द्रा नक्षत्र अर्थात मिथुन राशि वाले जातकों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए अपने स्वास्थ्य अपने सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए Ganpati Ji ka Atharvashirsha अथवा राम रक्षा स्तोत्र अथवा नारायण कवच अथवा शिव कवच का पाठ करें *5जुलाई चंद्रग्रहण का प्रभाव-:* जून में लगने वाले 2 ग्रहण के बाद जुलाई के पहले हफ्ते में साल का तीसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। यह ग्रहण भी पूर्ण या आंशिक चंद्रग्रहण नहीं होगा । यह भी पिछले दोनों चंद्रग्रहण की तरह उपछाया चंद्रग्रहण होगा। लेकिन यह भारत में दृश्य नहीं होगा क्योंकि चंद्रग्रहण के समय भारत में सूर्योदय हो चुका होगा। इसलिए इस ग्रहण का भारत पर बहुत प्रभाव नहीं दिखेगा। *साल 2020 का अंतिम ग्रहण-:* साल 2020 में अंतिम ग्रहण 14 दिसंबर को लगेगा। यह ग्रहण सूर्यग्रहण होगा। लेकिन भारत के लिए यह अधिक प्रभावी नहीं होगा क्योंकि यह भारत में दृश्य नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि ग्रहण आरंभ होने से पहले ही भारत में सूर्यास्त हो चुका होगा और आधी के समय ग्रहण समाप्त भी हो चुका होगा। 〰 ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र〰🌸 सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर〰〰🌸 एवं वेदराज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ〰〰🌸 94150 87711〰〰🌸 92 357 22996〰〰🌸〰astroexpertsolutions.com