Chandra Grahan 2020 : 5 जून को लगने वाले ग्रहण के दौरान ध्यान रखें ये 7 बातें ग्रहण के दौरान और उसके बाद कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। इनसे ग्रहण का असर कम होता है। आइए जानें- *ज्योतिषाचार्य* *डॉ* *उमाशंकर* *मिश्रा* *ज्योतिषाचार्य* *आकांक्षा* *श्रीवास्तव* के द्वारा * जिन चीजों को आप दान करना चाहते हों तो उन्हें स्पर्श कर रख दें और अगले दिन दान कर दें। * स्नान के बाद पूरे घर और मंदिर की साफ सफाई करनी चाहिए। * ग्रहण के समय भोजन करने से बचना चाहिए। इस दौरान ग्रहण किया गया भोजन अशुद्ध हो जाता है। * जिन चीजों को फेंका नहीं जा सकता, उन खाने पीने की चीजों में तुलसी की पत्तियां डाल दें। * गर्भवती स्त्रियों को ग्रहण काल घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। * सोने, चांदी व तांबे के नाग को काले तांबे की प्लेट में रखकर दान करना शुभ माना जाता है। * चंद्र ग्रहण पर अधिकाधिक अन्न और धन का दान पुण्य करना चाहिए, इसका अधिक लाभ मिलता है। **ज्योतिषाचार्य* *डॉ* *उमाशंकर* *मिश्रा* *ज्योतिषाचार्य* *आकांक्षा* *श्रीवास्तव** astroexpertsolution.com