लाइफ में बढ़ रही बेवजह की टेंशन, आजमाएं ये आसान उपाय जो उपाय कर देंगे टेंशन छूमंतर जानते है *ज्योतिषाचार्य* *डॉ* *उमाशंकर* *मिश्रा* * 94150 87711 9235 722 996* से वास्‍तु शास्‍त्र के मुताब‍िक कई बार हमारी लाइफ में टेंशन के रीजन्‍स हमारे आस-पास ही होते हैं। जरूरत बस उन्‍हें समझने की होती है। अगर इन्‍हें समझ लिया जाए और समय रहते इनका उपाय हो जाए तो ये टेंशन्‍स चुटकियों में छूमंतर हो सकती है। तो आइए जानते हैं वास्‍तु के इन आसान से उपायों को…. 2*इस स्‍थान का रखें व‍िशेष ख्‍याल अगर क‍िसी को बार-बार आर्थिक समस्‍याओं से दो-चार होना पड़ रहा हो तो उसे सतर्क हो जाना चाहिए। वास्‍तु के मुताबिक यदि बार-बार धन संबंधी परेशान‍ियां हों तो ऐसे में घर के अंदर बाएं कोने में कोई भी भारी चीज नहीं चाहिए। यदि आपने ऐसा क‍िया है तो तुरंत ही उसे हटा दें। 3*आइने का प्रतिब‍िंब कर सकता है कमाल वास्‍तु के अनुसार अगर किसी की लाइफ में सेहत संबंधी समस्‍याएं लगी ही रहती हैं। या फिर आय से अध‍िक व्‍यय हो रहा हो। लाख प्रयासों के बावजूद धन न रुक रहा हो तो ऐसे में एक आइना ले आएं। ध्‍यान रखें कि आइने को घर में इस तरह लगाएं क‍ि उसका प्रतिबिंब तिजोरी पर पड़ता रहे। ऐसा करने से धन संचयन के मार्ग प्रशस्‍त होते हैं। 4*इनका तुरंत ही कर देना चाहिए दान वास्‍तु के मुताबिक यदि घर-पर‍िवार में क‍िसी सदस्‍य की बार-बार तबियत खराब हो रही हो। या फिर डिप्रेशन की समस्‍या हो तो यह घर में नकारात्‍मक ऊर्जा को दर्शाता है। इसलिए कभी भी ऐसी क‍िताब, खिलौने और बर्तन जो कि प्रयोग में नहीं आ रहे हैं, उन्‍हें घर में न रखें। लेकिन उन्‍हें बेचने के बजाए उनका दान कर दें। यह घर की नकारात्‍मक ऊर्जा को दूर करती है। साथ ही सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है। 5*यह उपाय भी बड़े काम का वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक घर में कभी भी टूटे बर्तन नहीं रखने चाहिए। अन्‍यथा इससे नेगेटिव ऊर्जा बढ़ती है। इसलिए अगर कोई बर्तन टूट जाए तो उसे तुरंत ही हटा देना चाहिए। इसके अलावा घर की छत पर एक बर्तन में पक्षियों के लिए पानी और अनाज रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। साथ ही जीवन में भी सुख-शांति बनी रहती है। 6*यह है वास्‍तु का एक अचूक उपाय वास्‍तु के अनुसार तुलसी का पौधा कई समस्‍याओं का हल है। यह न केवल कई मौसमी बीमार‍ियों को ठीक करती है बल्कि यह नकारात्‍मक ऊर्जा को भी दूर करती है। इसलिए जब कभी टेंशन या डिप्रेशन बढ़ने लगे तो घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। इसके अलावा सूर्य की पेंटिंग या क्र‍िस्‍टल भी रख सकते हैं। इससे भी सकारात्‍मक ऊर्जा में वृद्धि होती है। 7*बढ़ रहा हो क्‍लेश तो करें ये उपाय वास्‍तु के मुताबिक अगर घर में लड़ाई-झगड़े का माहौल रहता हो तो घर के मुख्‍य द्वार पर ऊं की आकृति बना लें। या फिर शुभ-लाभ लिख लें। इससे नकारात्‍मक ऊर्जा दूर हो जाती है। इसके अलावा घर के ड्राइंग रूम में ताजे फूलों का गुलदस्‍ता रखना चाहिए। लेकिन ध्‍यान रखें कि इसके फूल हर रोज बदलते रहें। क्‍योंक‍ि फूल जितने खिले हुए होंगे घर में उतनी ही पॉजीटिव‍िटी और खुशियां होंगी। **ज्योतिषाचार्य* *डॉ* *उमाशंकर* *मिश्रा* सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड गोमती नगर एवं वेदराज कांप्लेक्स पुराना RTO चौराहा लाटूश रोड Lucknow 9415 087 711 9235 722 996 astroexpertsolution.com