इन पांच दानों के टोटके से मिलेगा वास्तु दोष और पैसों की परेशानियों से निजात
By:
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
astroexpertsolution.com
ग्रह दोषों के कारण नहीं मिल पाता सुख
इन पांच दानों के टोटके से मिलेगा वास्तु दोष और पैसों की परेशानियों से निजात
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह दोष होते हैं तो उसे धन संबंधी मामलों में भी सफलता प्राप्त नहीं होती। ग्रह दोषों के कारण ही उसे सुख नहीं मिल पाता। यदि उचित उपाय किया जाए तो लोगों की पैसों की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। यदि आप भी पैसों की कमी से परेशान हैं तो हम आपको काली मिर्च के कुछ चमत्कारी उपाय बताने जा रहे है। इस उपाय को समय-समय पर करने से आपको धन लाभ जरुर होगा। ज्योतिष के उपायों में तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं काली मिर्च के किस उपाय से धन की कमी दूर हो सकती है। और किन उपाय को करने से वास्तु दोष दूर होगा। आपको बता दें की काली मिर्च से आप घर की कुई अन्य समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं। तो जानते है किन-किन चिजों के उपाय हम करके जीवन सफल कर सकते हैं।
धन प्राप्ति के लिए काली मिर्च के उपाय
यदि आप मालामाल होना चाहते हैं तो काली मिर्च के 5 दानों का यह उपाय करें। उपाय के अनुसार काली मिर्च के 5 दाने लें और उन्हें अपने सिर पर से 7 बार वार लें। इसके बाद किसी चौराहे पर खड़े होकर या किसी सुनसान स्थान पर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें। इसके बाद 5वें दाने को ऊपर आसमान की ओर फेंक दें। यह एक टोटका है और इसके लिए ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति यह उपाय करता है उसके लिए अचानक धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इस उपाय से कई लाभ हैं। जैसे यदि किसी बुरी नजर के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है तो वह दोष भी दूर हो जाएगा। इस उपाय से बुरी नजर भी उतर जाती है। लाल किताब टोटके और शास्त्रों के अनुसार धन प्राप्ति का यह उपाय बहुत सफल माना जाता है और इस से धन प्राप्ति जल्दी होती है।
काली मिर्च से वास्तु दोष करें दूर
हम आपको काली मिर्च के टोटके बताने जा रहे हैं जिससे आपके वास्तुदोष होंगे दूर और आपका जीवन होगा सफल। काली मिर्च से वास्तु दोष दूर करने के लिए करें ये उपाय। शास्त्रों के अनुसार शनि देव के साड़ी साती का प्रभाव होने से शनि ग्रह उस पर भारी होता है। शनि ग्रह वास्तु दोष को दूर करने के लिए आपको एक काले कपड़े में काली मिर्च और पैसे लपेटकर किसी गरीब को दान कर देना है। ऐसा करने से शनि ग्रह का प्रभाव आपसे कम होने लगता है और धीरे-धीरे शांत हो जाता है।
अड़चनें भी दूर करती है काली मिर्च
कई बार होता है जब बनता काम बिगड़ता है या काम में अनेक रुकावटें आती हैं। जिससे हमारा काम रुक जाता है। काम में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए काली मिर्च का टोटका अपनाने से आपके काम में आने वाले विघ्न दूर होंगे। आइए आपको बताते हैं विघ्न दूर करने के कुछ सरल उपाय आप जब भी घर से बाहर काम करने के लिए जाएं तो एक काली मिर्च मुख्य दरवाजे के बाहर रखें और उस पर पैर देकर जाएं। ध्यान रहे काली मिर्च पर पैर रखने के बाद फौरन घर ना आएं इससे लाल किताब टोटके का असर उल्टा होगा और आपका बनता काम बिगड़ जाएगा।
घर से बीमारियों को दूर भगाने के उपाय
यदि आपके घर हमेशा कोई न कोई सदस्य बीमार रहता हो तो काली मिर्च के टोटके से बीमारी से मुक्ति प्राप्त हो सकती है। आपको काली मिर्च के 8 दाने लेने हैं और घर के किसी एक कोने में दिए में डालकर जला देना है। घर में बीमारी होने की ऊर्जा को कम करने और दूर करने का उपाय है काली मिर्च का टोटका।
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
astroexpertsolution.com
|
|