पति-पत्नी में बढ़ रहा है झगड़ा, ये वास्तुटिप्स जरूर पढें By: *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव* आइए हम बताते हैं कुछ ऐसे ही बेडरूम वास्तु टिप्स जो आपके दांपत्य जीवन में बढ़ते जा रहे तनाव को खुशियों और प्यार में बदल देंगे... यदि आप भी दांपत्य जीवन में हर दिन बढ़ती तकरार को लेकर चिंतित हैं, तो अब परेशान होने का नहीं बल्कि आप दोनों के बीच आई दूरियों को मिटाने का है। लेकिन कैसे... आइए हम बताते हैं कुछ ऐसे ही बेडरूम वास्तु टिप्स जो आपके दांपत्य जीवन में बढ़ते जा रहे तनाव को खुशियों और प्यार में बदल देंगे... आपको यह याद रखना होगा कि बेडरूम आराम करने के लिए जहां आप सारे तनावों से दूर होते हैं। इसलिए इस रूम में कभी बहस न करें। वैसे भी किसी समस्या का हल बहस से नहीं निकाला जा सकता। यह सिर्फ आराम करने, सोने और लाइफ पार्टनर के साथ मस्ती करने के लिए होता है। बेडरूम में प्यार के अलावा अन्य बातें करने से बचें। दक्षिण-पश्चिम दिशा में बेडरूम बेडरूम हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए और इसी कोने में बेड भी रखना चाहिए। यदि आपने अपना बेड कमरे के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा है, तो आपको ठीक से नींद नहीं आएगी आप तनाव से घिरे रहेंगे। आपको गुस्सा जल्दी आएगा और हमेशा बेचैनी सी बनी रहेगी। दीवारों पर न हो टूट-फूट यदि आपके बेडरूम की बाहरी दीवारों पर टूट-फूट या दरार है, तो इन्हें जल्द से जल्द मरम्मत करवा दें। क्योंकि बेडरूम की बाहरी दीवारों पर दरारें या टूट-फूट आपके घर में परेशानियां लाते हैं। सीधा प्रभाव आपके जीवन पर यह वो रूम होता है, जहां आप दिन भर के सात से 10 घंटे तक बिताते हैं। यानी इसके वास्तु का सीधा-सीधा प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है। मास्टर बेडरूम मकान के मालिक का रूम यानी मास्टर बेडरूम मकान के मालिक अगर उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित बेडरूम में सोते हैं, तो अस्थिरता बनी रहती है। लिहाजा इस दिशा में घर के मालिक का बेडरूम नहीं होना चाहिए। घर के अन्य सदस्यों का बेडरूम यहां हो सकता है। बेड का सिरहाना बेड का सिरहाना दक्षिण की ओर होना चाहिए। इससे बेचैनी नहीं रहती है और रात में अच्छी नींद आती है उसका स्वास्थ्य उत्तम रहता है। उत्तर की तरफ सिर करके सोने से खराब सपने आते हैं और नींद अच्छी नहीं आती और स्वास्थ्य खराब रहता है। वहीं पूर्व की ओर सिर करने से ज्ञान बढ़ता है, जबकि पश्चिम की ओर सिर करके सोने से स्वास्थ्य खराब रहता है। ऐसी तस्वीरें लगाने से बचें बेडरूम में कोई ऐसी तस्वीर न लगाएं, जो हिंसा दर्शा रही हो। बेडरूम की दीवार का रंग चटख नहीं होना चाहिए। साथ ही बेड के सिरहाने वाली दीवार पर घड़ी, फोटो फ्रेम आदि न लगाएंं। इससे सिर में दर्द बना रहता है। अच्छा होगा यदि आप बेड के ठीक सामने वाली दीवार पर कुछ न लगाएं। इससे भी मन की शांति बनी रहती है। *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव* astroexpertsolution.com