5 जून से 5 जुलाई 2020 के बीच मे तीन ग्रहण है
एक महीने में तीन ग्रहण
दो चंद्र ग्रहण
एक सूर्य ग्रहण
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711 92357 22996
जब कभी एक महीने में तीन से ज्यादा ग्रहण आ जाये
तो एक चिंता का विषय बनता है
5 जून 2020 चंद्रग्रहण लगेगा इसे छाया चंद्रग्रहण कहते हैं
प्रारंभ रात 11: 16 मिनिट समाप्ति 6 जून सुबह 2:34 चंद्र ग्रहण जिसमे शुक्र वक्री और अस्त रहेगा गुरु शनि वक्री रहेंगे तो तीन ग्रह वक्री रहेंगे, जिसके कारण जिसके प्रभाव भारत की अर्थव्यवस्था पर होगा। शेयर बाजार से जुड़े हुए लोग सावधान रहें। यह ग्रहण वृश्चिक राशि पर बहोत बुरा प्रभाव डालेगा। किसी ख्यातिप्राप्त व्यक्ति की रहस्यात्मक मौत।
परिवार वालो के साथ वाद विवाद का सामना करना पड़ेगा तो वृश्चिक राशिवाले सावधान।
21 जून 2020 सूर्य ग्रहण लगेगा इसे खंड सूर्यग्रहण कहते हैं इसे खंडग्रास सूर्यग्रहण भी कहते हैं
एक साथ छ ग्रह वक्री रहेंगे बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु, केतु यह छह ग्रह 21 जून 2020 को वक्री रहेंगे। इन छह ग्रह का वक्री होना यानी एक बहोत बड़ा तहलका मचाने वाला है। इसका समय प्रातः 9:16 मध्य 12:10 मोक्ष 15:04 पर होगा
5 जुलाई 2020 को चंद्रग्रहण लगेगा इसको छाया चंद्रग्रहण कहेंगे इसका कोई भी धर्म शास्त्री महत्व नहीं होगा किंतु एक बहुत बड़ा परिवर्तन
मंगल का राशि परिवर्तन
सूर्य का राशि परिवर्तन
गुरु धन राशि मे वापस, लेकिन वक्री रहेंगे।
शुक्र मार्गी
प्राकृतिक आपदाएं आयेगी।
विश्व युद्ध होगा वैश्विक शक्तियां लड़ने को हावी होगी।
किसी ख्यातिप्राप्त यशस्वी कीर्तिमान राजनीति नेता की हत्या होगी कुछ जगह पर आपसी लड़ाईया होगी। जल प्रलय का खतरा हम सभी पे मंडरा रहा है।
5 जून को चंद्र ग्रहण
21 जून को सूर्य ग्रहण
5 जुलाई को चंद्र ग्रहण
यह तीन ग्रहण के कारण उथल-पुथल मच जाने की संभावना है
अपने माता-पिता का प्रत्येक दिन आशीर्वचन ले गुरुजनों का आशीर्वाद लें पूजा-पाठ धार्मिक कृत्य करें अपनी सुरक्षा अपने परिवार की सुरक्षा के निमित्त कम से कम 10 मिनट हनुमान चालीसा अथवा दुर्गा चालीसा शिव चालीसा अथवा कोई भी अपने इष्ट की उपासना अवश्य करें, सत्कर्म पर ध्यान दें प्रभु की कृपा से सब ठीक रहेगा सब ठीक होगा ।
|
|