विभिन्न समस्याओं से निजात पाने के लिए कारगर उपाय
Jyotishacharya . Dr Umashankar mishr 9415087711--9235722996
1=रात को नीद अच्छे से नही आती हो तो बिना जोड़ वाली स्टील की अंगूठी धारण करे , मोती या चन्द्रमणि भी लाभदायक होती है
2=शुगर के कारण परेशानी हो तो 7 रति का सफेद मूंगा+पीला पुखराज मध्यम और तर्जनी में धारण करे
3=आप को यह लगे की किसी ने कुछ आप पर कर दिया है तो 3 से 5 किलो पालक मंगलवार को साय काल को ले आये और बुधवार को बाहर गाय को खिलाने के लिए डाले, यदि गाय वो खाये ना सूंघ कर छोड़ दे ते आप पर अवश्य ही कुछ किया होता है तो आप उपाय करें , एक गिलास ले उसमे आधा पानी और आधा दूध डाले और और उसमें थोड़ा कपूर भी मिलाए , इस गिलास को 3 वार घुमा कर पीपल के पेड़ में डाले 3 शनिवार को लाभ होता है
4=जायदाद पूरी कीमत पर बेचने के लिए , उड़द चलते पानी मे बहाये , शनिवार को , लोहे की चीजो का दान करे , बादाम लोगो मे बांटे ,
5=बवासीर से परेशानी हो तो मूंगा + नीलम तर्जनी उंगली में धारण करे ,
6=यदि किसी भी तरह से विमारी दूर ना होती हो तो मरीज के बजन जितने जौ चलते पानी मे बहाये ,
7=चने की दाल लगातर 43 दिन धर्मस्थान में दान करे , सुख , सफलता आर्थिक स्तिथि में सुधार होता है
|
|