कछुआ लाता है धन-समृद्धि अपने साथ, पढ़ें 9 सटीक उपाय
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
astroexpertsolution.com
* कछुए से धन-समृद्धि पाने के 9 अचूक उपाय, आप भी आजमाएं...
वास्तु और फेंगशुई शास्त्र के अनुसार कछुआ उत्तर दिशा का संरक्षक है। कछुआ उम्र को बढ़ाने वाला और जीवन में प्रगति दिलाने वाला होता है। घर की उत्तर दिशा में धातु की प्लेट में पानी भरकर एक कछुआ रखें। कछुए का मुंह उत्तर दिशा में होना चाहिए।
आइए जानें कछुए से कैसे करें अपने घर में वास्तु दोषों का निवारण, अपनाएं ये अचूक उपाय...
* शास्त्रों के अनुसार पूर्व और उत्तर दिशा कछुए की स्थापना हेतु सर्वोत्तम मानी गई है।
* कछुए के प्रतीक को घर में रखने से आर्थिक उन्नति तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
* वास्तु और फेंगशुई के अनुसार कछुआ एक प्रभावशाली यंत्र है, जिससे वास्तु दोष का निवारण होकर घर में खुशहाली आती है।
* कछुए को शांत तथा मंदगति से चलने वाला दीर्घजीवी प्राणी माना गया है।
* सनातन धर्म के अनुसार कछुए को शुभता का प्रतीक भी माना जाता है।
* कछुए के प्रतीक को कभी भी बेडरूम में नहीं रखना चाहिए।
* कछुए का सर्वोत्तम स्थान ड्राइंग रूम माना गया है।
* हमेशा घर के अंदर की ओर कछुए का मुंह रखना सर्वदा फलदायी है।
* कछुए के संबंध में ऐसी मान्यता है कि कछुए के प्रतीक को घर में रखने से निरंतर आर्थिक उन्नति होती है।
astroexpertsolution.com
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
|
|